उत्तर प्रदेशः दलित नाबालिग को चोर बताकर पीटा, सिर मुंडवाकर बीड़ी से दागा

उत्तर प्रदेशः दलित नाबालिग को चोर बताकर पीटा, सिर मुंडवाकर बीड़ी से दागा
Published on

यूपी के गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र का मामला, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। यूपी के गोंडा जिले में एक दलित किशोर को चोर बताकर उसका सिर मुड़वाने, चेहरा विकृत करने और उसे गले के नीचे बीड़ी से दागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रकरण में गत सोमवार को तीन आरोपियों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार कर्नलगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी दलित व्यक्ति ने प्राथमिकी में बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा 7 अगस्त 2022 को सुबह जॉगिंग के लिए घर से निकलकर चौरी की तरफ गया था। इस दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए किशोर चौरी से गद्दौपुर जाने वाली सड़क के किनारे एक मंदिर के बगल में बने मकान में रुक गया। मकान में मौजूद कुछ लड़कों ने किशोर पर चोरी का आरोप लगाकर उसे मारा-पीटा, गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी। उसके सिर के एक हिस्से के बाल मुड़वाकर उसका रूप विकृत कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने किशोर को गले के नीचे बीड़ी से भी दागा। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद आरोपियों ने किशोर को छोड़ दिया।

पीडि़त किशोर के पिता की तहरीर पर रंजीत, श्यामजीत और गोल्डी नाम के तीन लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com