लखनऊ जेल में बंद पुलिस कर्मी की बर्बर पिटाई! जानिये रिटायर्ड IPS ने डीजीपी को पत्र में क्या लिखा

' इंस्पेक्टर पर्व कुमार सिंह को जेल में शैतान चौकी के नाम से मशहूर स्थान पर बुलाकर बुरी तरह लाठियां से पीटा गया है। यही नहीं इलाज की जगह उन्हें हाई सिक्योरिटी सेल में बंद कर दिया गया। '
Image source- Mappls
Image source- Mappls
Published on

उत्तर प्रदेश। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ जिला जेल में बंद एक पुलिस वाले की बर्बरता पूर्ण पिटाई की एक घटना के संबंध में जांच और कार्रवाई की मांग की है। ठाकुर ने डीजीपी व डीजी जेल सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में बताया कि 7 जनवरी को राजधानी लखनऊ के जिला जेल में बन्द पुलिसकर्मी की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई।

उन्होंने इस सम्बंध में डीजीपी औऱ डीजी जेल को की गई शिकायत में कहा है कि पहले पुलिस कर्मी की पिटाई की गई। इसके बाद ईलाज कराने की जगह उसे हाई सिक्योरिटी सेल में बन्द कर दिया गया है।

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें अत्यंत विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर में तैनात रहे पुलिसकर्मी पर्व कुमार सिंह पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में जेल में बन्द है। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की गई है। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि 7 जनवरी को लखनऊ जेल में सिंह की अत्यंत बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई है।

जानकारी के अनुसार एक महिला जेल अफसर सहित तमाम जेल कर्मियों द्वारा यह काम किया गया है। बताया गया है कि पर्व कुमार सिंह को जेल में शैतान चौकी के नाम से मशहूर स्थान पर बुलाकर बुरी तरह लाठियां से पीटा गया है। यही नहीं इलाज की जगह उन्हें हाई सिक्योरिटी सेल में बंद कर दिया गया। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि लखनऊ जेल में बंदी के दौरान उन्होंने कई बार इस प्रकार की बर्बरतापूर्ण पिटाई देखी और झेली थी।अतः उन्होंने सीसीटीवी फुटेज तथा बंदी के मेडिकल परीक्षण के आधार पर सूचना की सत्यता ज्ञात कर एफआईआर तथा दोषी जेल कर्मियों के निलंबन की मांग की है।

कृष्णा यादव जिसकी हत्या के मामले में पर्व कुमार सिंह जेल में बन्द हैं
कृष्णा यादव जिसकी हत्या के मामले में पर्व कुमार सिंह जेल में बन्द हैं

यह था वह मामला जिसमे जेल भेजा गया इंस्पेक्टर

जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र स्थित चकमिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ 'पुजारी' को 11 फरवरी 2021 की रात 8 बजे पुलिस और एसओजी की टीम लूट के मामले में पकड़कर थाने पर लायी थी। दर्ज मुकदमें के आधार पर थाने ले जाकर पुलिस वालों ने उसे मारा-पीटा था। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही उसकी मौत हो गई।

8 सितंबर 2021 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में हुई कृष्णा यादव के मौत की जांच सीबीआई ने की थी। इस मामले में पुलिस ने 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में तत्कालीन एसओ अजय कुमार सिंह, तत्कालीन एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह, कांस्टेबल जयशील तिवारी, श्वेत प्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल कमल बिहारी बिंद, जितेंद्र सिंह, राज कुमार वर्मा, और अंगद प्रसाद चौधरी हैं।

Image source- Mappls
यूपी: IAS अफसर पर चिकित्सा अधिकारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, 14 ने दिया सामूहिक त्यागपत्र
Image source- Mappls
कांग्रेस पूर्व विधायक के वायरल वीडियो से राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल, जानिए क्या है पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com