जमीन विवाद में दलित परिवार पर हमला, मासूम को उठाकर पटका, गंभीर घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत

जमीन विवाद में दलित परिवार पर हमला, मासूम को उठाकर पटका, गंभीर घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत
Published on

लखनऊ। यूपी में शाहजहांपुर जिले के विक्रमपुर चकौरा गांव में किराने की दुकान में नकब लगाने को लेकर हुए विवाद में सवर्णों ने दलित समाज के लोगों की जमकर पिटाई की। विवाद के दौरान आरोपियों ने चार साल के बच्चे को उठाकर पटक दिया। गंभीर घायल मासूम को बरेली रेफर किया गया। रास्ते में मौत के बाद गत सोमवार को परिजन मासूम का शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और गेट पर धरना दिया। एसपी सिटी के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी में शाहजहांपुर के विक्रमपुर चकौरा गांव में छोटे लाल के पुत्र अवनीश की किराने की दुकान है। आरोप है कि 2 सितंबर 2022 की रात अनुज कुुशवाहा और हरिहर सिंह ने नकब लगाने का प्रयास किया। जाग होने पर हरिहर सिंह को अवनीश ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद डॉयल 112 को फोन कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस बीच अनुज भाग गया था। पुलिस ने हरिहर को नाबालिग मानते हुए थाने से रिहा कर दिया।

तीन सितंबर को हरिहर ने परिजनों समेत दो दर्जन अन्य लोगों के साथ छोटे लाल के घर पर हमला कर दिया। मारपीट में छोटे लाल को काफी चोट आईं। उनके बेेटे अंकित, अशोक, अवनीश, अमित, मोहित कुमार, शिवम व इनकी मां कृष्णा देवी को भी पीटा गया। आरोप है कि विवाद के दौरान अमित के चार साल के बेटे प्रिंस को उठाकर पटक दिया। पुलिस ने अवनीश, अमित, मोहित व शिवम का शांतिभंग में चालान कर दिया। रविवार को अवनीश अपने पिता छोटेलाल को सीएचसी पर देखने गया। इसके बाद वह अपने घर गया तो बेटे प्रिंस की हालत खराब मिली। वह उसे खुदागंज की एक सीएचसी पर ले गया। जहां से रविवार को उसे बरेली रेफर कर दिया गया। रास्ते में बच्चे की मौत हो गई।

परिजन 5 सितम्बर 2022 की सुबह शव लेकर एसपी कार्यालय के गेट पर धरना दिया। सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह, सीओ सदर अमित चौरसिया ने पीडि़तों की बात सुनी। इसके बाद सदर इंस्पेक्टर अमित पांडेय को बुलाकर पीडि़तों को निगोही भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, अमित कुमार की तहरीर पर मनोज सिंह, बुधपाल, कल्लू सिंह व झब्बू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या बोले जिम्मेदार

एसपी सिटी संजय कुमार कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीओ सदर को भेजा था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इधर, दलित युवक को बंधक बनाकर पीटा, गर्म सरिया से दागा

T
T

यूपी के आगरा के नगला पदी में चांदी चोरी के शक में कारखाना संचालक ने कारीगर को कमरे में बंद करके पीटा। आरोप है कि गर्म सरिया से उसे दाग भी दिया। आगरा के एत्माद्दौला के ज्वाला नगर के रहने वाले रंजीत ने बताया कि वह चांदी पायल का कारीगर है। नगला पदी में लीकेश के कारखाने में काम करता था।

चार माह पूर्व कारखाना बंद हो गया था। मगर हिसाब नहीं किया गया था। 30 अगस्त 2022 को दूसरे कारीगर राहुल ने मुझे फोन किया था। कहा कि हिसाब के लिए कारखाना संचालक ने बुलाया है। मैं शाम को लीकेश घर पहुंच गया। यहां मुझपर दो किलोग्राम चांदी चोरी का आरोप लगाया। जब मैंने बताया चोरी मैने नहीं की है तो मेरे से मारपीट की गई।
गर्म सरिये से मेरे गर्दन को जला दिया। इसके बाद कोरे कागज पर अंगूठा लगवा लिया। मेरी स्कूटी, मोबाइल आर पैसे अपने पास रख लिए। मैं किसी तरह घर पहुंचा। 1 अगस्त 2022 को थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 11 नामजद के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कारखाना संचालक सहित तीन को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com