इलाहाबाद युनिवर्सिटी : धार्मिक टिप्पणी पर प्रोफेसर विक्रम के खिलाफ पुलिस ने पेश की चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर

आरोपी प्रोफेसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने अपनी जांच में विवि के शिक्षक को आरोपी बनाया है। कोर्ट के आदेश पर इस प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई होगी। विहिप के जिला संयोजक शुभम ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए व 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

दरअसल,इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफसर विक्रम ने अक्टूबर महीने में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से श्रीकृष्ण और राम को लेकर टिप्पणी की थी। मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विश्व हिंदू जागरण मंच द्वारा इसे आस्था पर चोट बताया गया था। मामले में प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में डा विक्रम के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए विक्रम ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी। जहां से उन्हे फौरी राहत मिल गई थी, अब पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

इलाहाबाद के कर्नलगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, डॉ. विक्रम कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एकाउंट पर देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोप था कि इस टिप्पणी से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। समाज में रोष बढ़ा था। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके एक्स पर लिखे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपा गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच की थी। एक्स को ई-मेल कर जानकारी मांगी गई थी। इधर, प्रोफेसर ने खुद पुलिस को अपने बयान में स्वीकार किया था कि उन्होंने ही मैसेज लिया था लेकिन उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने चार्जशीट लगाया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार
जानिए कौन है सहायक प्रोफेसर विक्रम हरिजन, जिनके खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर?

गिरफ्तारी की मांग कर रहे हिन्‍दूवादी संगठन

हिन्‍दूवादी संगठन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा हिंदू जागरण मंच ने संयुक्त रूप से अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी शिक्षक को विश्वविद्यालय से तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

विहिप प्रयाग महानगर के महानगर मंत्री सत्यप्रकाश मिश्र ने इस प्रकरण की शुरुआत में कहा था कि विहिप तथा अन्य अन्य हिंदू संगठन डॉ. विक्रम के व्यक्तव्य की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। यदि जल्द इस प्रकरण में गिरफ्तारी नहीं की गई तो विहिप सहित अन्य संगठन जल्द विरोध प्रदर्शन करेंगे। विहिप के प्रयाग जिला संयोजक शुभम ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आड़ में ऐसी टिप्पणी कदापि बर्दाश्त नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार
मध्य प्रदेश: मोहन सरकार के मंत्रीमंडल में क्यों कम हैं दलित आदिवासियों का प्रतिनिधित्व?
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार
उत्तर प्रदेश: कच्ची बस्ती की समस्याओं को किया साझा, मांगा समाधान

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com