अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत, प्रियंका गांधी को मिलने जाने से पहले हिरासत में लिया

अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत, प्रियंका गांधी को मिलने जाने से पहले हिरासत में लिया
Published on

बबीता गौतम
संवाददाता, द मूकनायक

उत्तर प्रदेश के आगरा में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में वाल्मीकि समाज के युवक अरुण वाल्मीकि की मौत के बाद हंगामा हो गया. वहीं युवक के परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आगरा में एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत के मामले में प्रियंका, मारे गए शख्स के परिजनों से मुलाकात करने आगरा जा रही थीं.

पुलिस हिरासत से प्रियंका गांधी वाड्रा अब आगरा के लिए रवाना हो चुकी हैं. पुलिस की ओर से उन्हें लखनऊ पुलिस लाइन से आगरा के लिए जाने की अनुमति दे दी गई है. वहीं प्रियंका के साथ बस चार लोगों को ही जाने की अनुमति मिली है. प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आचार्य प्रमोद कृष्णम और एमएलसी दीपक सिंह के साथ आगरा के लिए रवाना हो गईं है.

बता दें कि यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते वक्त कहा था कि उनके पास जरूरी इजाजत नहीं है. आगरा की इस घटना को लेकर प्रियंका ने ट्वीट करते हुए यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था , 'किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है. भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है.उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले.'

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई। उनका परिवार न्याय मांग रहा है। मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं। उप्र सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है। आज भगवान वाल्मीकि जयंती है, पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं।

आरोप है कि अरुण वाल्मीकि नाम के सफाईकर्मी की पुलिस हिरासत में पिटाई से मौत हो गई थी. वाल्मीकि समाज से जुड़े अरुण को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com