दो भाइयों ने 16 साल के आदिवासी युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा, बेरहमी से पीटा

दो भाइयों ने राजस्थान में 16 साल के लड़के को बेरहमी से पीटा
दो भाइयों ने राजस्थान में 16 साल के लड़के को बेरहमी से पीटा
Published on

चितौड़गढ़। सूरजपोल गांव के दो भाइयों ने इंसानियत को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ख़ुद के घर में चोरी हुई तो ख़ुद को ही कानून समझ लिया और आरोपी के साथ हैवानियत दिखाई। एक 16 साल के आदिवासी किशोर को अर्धनग्न करके पेड़ से बांधा और बेतरतीब पीटा। एक भाई विडियो बना रहा था तो दूसरा भाई किशोर को पीट रहा था। फिर अपने कारनामे को सारी दुनिया में फैलाने के लिए विडियो वायरल भी किया। जब मामला सामने आया तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सम्पर्क सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली दुर्ग के पीछे सूरजपोल गांव में शक्तिसिंह व राजेंद्रसिंह नाम के दो भाइयों के घर दो माह से भील जाति का एक किशोर पशुपालन का काम कर रहा था। परिवार से बात करने से पता चला कि वो लोग कुछ काम से बाहर गए थे। जब बाहर से बुधवार (10 नवम्बर) को परिवार घर लौटा तो ताले टूटे थे। अंदर जाकर देखा तो जेवरात, कपड़े और करीब 25 हजार नकदी गायब मिली। घर में सिर्फ उस आदिवासी किशोर की पैंट मिली।

परिवार को उस पर चोरी का शक गहराने लगा। दोनों भाइयों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इन्होंने पुलिस में रिपोर्ट करना ज़रूरी नहीं समझा। गुरुवार दोपहर दो बजे उन्हें किशोर शहर के पन्नाधाय स्टेशन पर मिल गया। दोनों भाई उस किशोर को अपने साथ खेत पर ले आए। भाइयों की मानें तो किशोर के पास घर से चुराए आभूषण और रुपए बरामद किए गए। इन सब के बाद भी दोनों ने पुलिस को जानकारी देना या किशोर को पुलिस के हवाले करना जरूरी नहीं समझा।

इसके बाद दोनों आरोपियों ने खुद को 'न्यायाधीश' समझ कर किशोर को आधा नंगा किया और पेड़ से बांध दिया। फिर उसे बेल्ट से बहुत पीटा। शक्तिसिंह जब उसे पीट रहा था तो राजेंद्र सिंह वीडियो बना रहा था। बाद में राजेंद्र सिंह ने उस वीडियो को वायरल भी किया। जब वायरल वीडियो शुक्रवार को चाइल्ड लाइन टीम तक पहुंचता है तो टीम उसके जरिए पीड़ित किशोर की खोज करती है। वहीं से चाइल्ड लाइन टीम कोतवाली थाना पुलिस को सूचना देती है।

इसके बाद एससी एसटी सेल की डिप्टी शाहना खानम, मुख्यालय के डिप्टी मनीष शर्मा कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम जांच कर देर शाम को शक्तिसिंह और राजेंद्र सिंह को थाने में लाए। यहां दोनों के खिलाफ़ मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच डिप्टी शाहना खानम को सौंपी गई है।

चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि के अनुसार पीड़ित किशोर प्रथमदृष्टया नाबालिग ही प्रतीत हो रहा है। उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेशकर राजकीय किशोर गृह में ही रखा जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com