राजस्थान पुलिस के चुरू जिले में सुजानगढ़ में बुधवार को फायरिंग की एक घटना में जान की बाजी लगाकर बदमाश को दबोचने वाले एक कांस्टेबल रमेश मीणा ने अपनी दिलेरी से प्रदेश वासियों के दिल जीत लिया। 2 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए फायरिंग करने की एक घटना में गोली लगने के बाद भी कांस्टेबल रमेश मीणा ने अपनी जान पर खेलकर एक बदमाश को दबोचने का कमाल कर दिखाया। रमेश की इस दिलेरी की खबर सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही है वहीं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मीणा को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत करने के लिए गैलेंट्री प्रमोशन देने का एलान किया।
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले बदमाशों ने जे डी जे ज्वेलर्स शॉप के मालिक पवन सोनी को फोन किया था। बदमाशों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया और 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जब दो करोड़ की फिरौती नहीं मिली तो बुधवार शाम 3:00 बजे हथियारबंद बदमाश ज्वेलर्स शॉप पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की घटना के बाद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दो हमलावर पिस्तौल से फायरिंग करते हुए नजर आए।
दुकान के पास ही कांस्टेबल रमेश मीणा खड़े थे। उन्होंने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया। बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। रमेश मीणा को दाएं हाथ पर गोली लगी लेकिन कांस्टेबल ने हिम्मत नहीं हारी और एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को थाने लेकर आए, फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
सुजानगढ़ में फिरौती नहीं देने पर फायरिंग की घटना से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। फायरिंग की घटना के विरोध में गुरुवार को सुजानगढ़ शहर का मुख्य बाजार बंद रहा। व्यापारी सुबह से ही दुकानें बंद कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इधर डीजीपी उमेश मिश्रा ने कांस्टेबल रमेश मीणा को बहादुरी का इनाम देते हुए गैलंट्री प्रमोशन देने का ऐलान किया। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने कांस्टेबल रमेश मीणा को फोन कर उसकी बहादुरी के लिए तारीफ कर हौसला बढ़ाया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.