उदयपुर— राजस्थान के उदयपुर से चोरी के शक में तीन भील आदिवासी युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं ज़िसमें ये साफ दिखता हैं कि कुछ लोग मिलकर तीन लोगों को नंगा करके बेरहमी से पीट रहे हैं. पिटाई का आरोप उदयसागर झील पर मछली की ठेकेदारी कर रहे लोगों पर लगा है. इसको लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने ठेकेदारों के टेंट में आग लगा दी और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालतों का जायजा ले कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद उदयपुर के उदयसागर झील पर बड़ा हंगामा और आगजानी हो गई. दरअसल वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग तीन लोगों को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर रहे हैं.
यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है लेकिन, इसके सामने आने के बाद आक्रोशित आदिवासियों ने आरोपी मछुआरों के टेंट में आग लगा दी. यहां के आदिवासियों का कहना है कि उदयसागर झील में मछली पालन करने वाले ठेकेदार झील के किनारे किसी को भी जाने नहीं देते हैं. उनके साथ मारपीट करते हैं. कुछ महीने पहले भी ऐसा ही हुआ था. कुछ दिनों पहले भी एक आदिवासी युवक के कपड़े फाड़कर पीटा गया था. जिसके खिलाफ आदिवासी समुदाय ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया था, और गुस्साए लोगों ने मछुआरों के टेंट में आग लगा दी.
पुलिसकर्मियों पर पथराव
उपद्रव की सूचना मिलते ही मौके पर प्रतापनगर थाना पुलिस पहुंची. प्रतापनगर थाना पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने की कोशिश की लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. कुछ ही देर में आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र हो गया. इस दौरान मारपीट और तोड़फोड़ की सूचनाएं भी सामने आई. स्थानीय में, होटल राफेल के एक दो कमरों में रखा सामान और डिजी सेट जलकर राख हो गया.
कवरेज करने गए पत्रकार घायल
उपद्रव की कवरेज करने पहुंचे स्थानीय टीवी चैनल 'पल पल राजस्थान' के पत्रकार राजेश डांगी पथराव में घायल हो गए. उपद्रवियों की ओर से फेंका गया पत्थर सर में लगने से वह घायल हो गए. स्थानीय लोगो ने घायल अवस्था में राजेश डांगी को बेड़वास स्थित एक निजी अस्पताल पहुँचाया.
मामले को लेकर उदयपुर के एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि, "हमले का वीडियो सामने आने के बाद उसकी पहचान कर ली गयी और प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हम आदिवासियों की मांगों के बारे में बात कर रहे थे और उन्हें आश्वासन दिया गया था. लेकिन उनमें से कुछ ने तंबू में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव भी किया. वहां राफेल होटल के दो कमरों में लगे लगेज और डीजी सेट में भी आग लगा दी गई।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.