इंद्र मेघवाल हत्याकांडः पीड़ित परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी, अन्य मांगों पर राज्य सरकार कर रही विचार

पीड़ित परिजन
पीड़ित परिजन
Published on

जयपुर। जालौर के सुराणा गांव में स्कूल में मटकी से पानी पीने के बाद शिक्षक के हाथों पिटाई से जान गंवाने वाले दलित छात्र इंद्र मेघवाल के परिजनों को आखिरकर रविवार को राजस्थान कांग्रेस की ओर से 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई। कांग्रेस नेता पुखराज पाराशर एवं मेघवाल समाज के प्रतिनिधि रूपाराम धनदे ने सुराणा गांव पहुंच कर चेक सौंपा।

गौरतलब है कि इंद्र की मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा की थी, लेकिन राजस्थान में उदयपुर घटना में सरकारी मदद का हवाला देते हुए सामाजिक संगठनों ने सरकारी मदद का विरोध कर दिया था। सुराणा कांड के बाद कांग्रेस को राजस्थान में दलित वोट खिसकता दिखाई दिया तो आलाकमान के इशारे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दलित मंत्रियों के साथ पीड़ित परिवार के पास सुराणा गांव पहुंचे थे। जहां पीसीसी चीफ ने राजस्थान कांग्रेस संगठन की ओर से 20 लाख रुपए आर्थिक मदद की घोषणा की थी।

रविवार को सुराणा पहुंचे कांग्रेस नेता ने कहा कि पीड़ित परिवार की दूसरी मांगों पर भी गौर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषी को सजा दिलाई जाएगी। पीड़ित परिवार व सामाजिक संगठनों ने 50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी व आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की थी।

एसआईटी कर रही जांच

जालौर घटना को लेकर भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने गत शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि आज मैंने इन्द्र कुमार के परिवार से फोन के माध्यम से बात की और विश्वास दिलाया कि हम उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे। धारा 144 के बावजूद आरोपी के पक्ष में हो रही पंचायतों द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा हैै। परिवार डरा हुआ है। हमारी माँग है कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए। हालांकि सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की जो मामले की जांच कर रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com