फॉलोअप: कार्तिक भील के शव का 10वें दिन हुआ पोस्टमार्टम

कार्तिक भील को न्याय दिलाने के लिए कलक्टरी परिसर में धरना दे रहे समाज के लोग
कार्तिक भील को न्याय दिलाने के लिए कलक्टरी परिसर में धरना दे रहे समाज के लोग
Published on

सिरोही कलेक्ट्री परिसर में सांकेतिक धरना जारी, परिजन व समाज के लोग मांगों पर अड़े

जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में कथित जातिवादी गुंडों द्वारा मारे गए आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक भील के शव का 10 दिन बाद परिजनों की सहमति से गत शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम किया गया। शव का अंतिम संस्कार कब होगा यह निश्चित नहीं है। न तो सरकार ने मांगे मानी है। न ही परिजन शव लेने को राजी हुए हैं। दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

उधर कार्तिक भील को न्याय दिलाने के लिए एक सप्ताह से अधिक समय से सिरोही जिला मुख्याल पर जमा भीड़ गत गुरुवार शाम बिखर गई। प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा न्याय के लिए पैदल ही जयपुर कूच कर गया। जबकि एक धड़े के लोग न्याय नहीं मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कहते रहे। बेटे की मौत के बाद परिजन खामोशी से समाज के नेताओं के साथ न्याय के लिए भटक रहे हैं। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का दावा किया है, लेकिन मांग हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की है। परिजन, दलित व आदिवासी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने कार्तिक हत्या मामले में जांच अधिकारी बदल कर जिले के बाहर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

भीम सेना प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार मेघवाल ने बताया कि, कार्तिक को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं व दलित संगठनों के सदस्यों को शामिल करते हुए 15 सदस्य संघर्ष समिति बनाई गई थी। समिति ही परिजनों की सहमति से आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रही थी। इस बीच गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने समिति से बिना पूछे परिजनों को गुमराह कर पैदल जयपुर कूच का निर्णय कर लिया। "हमारा मानना है कि यह न्याय संगत नहीं है। हमें सिरोही में रहकर ही कार्तिक के लिए न्याय को लड़ाई लड़ना था। कुछ लोगों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा तक पहुंच कर राहुल गांधी को ज्ञापन देने की बात भी कही है, लेकिन यह असंभव है। हमें सिरोही में रहकर ही भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करना था। इधर, जिला प्रशासन ने पैदल यात्रा पर निकले परिजनों को मनाकर वापस सिरोही ले आई है।"

प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्तिक के लिए ज्ञापन व धरना प्रदर्शन

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने कार्तिक भील को न्याय दिलाने की मांग के साथ झालावाड़ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्तिक भील के सभी हत्यारोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने, हमले की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने वाले जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने, इलाज में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई करने, कार्तिक की हत्या की साजिश रचने वालों को बेनकाब कर गिरफ्तार करने, मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपया मुआवजा व एक सरकारी नौकरी देने व कार्तिक भील के नाबालिग बच्चों की शिक्षा परवरिश का जिम्मा सरकार के जिम्मे लेने की मांग की गई।

इस दौरान भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन जिलाध्यक्ष हंसराज भारतीय, आजाद समाज पार्टी जिला महासचिव राजकुमार, भीम आर्मी जिला सह संयोजक राम लखन, भीम आर्मी जिला सहसंयोजक गौरव पाटोंदिया, सुनील कुमार, रवि कुमार, अनिल भील, भील समाज उपाध्यक्ष झालावाड़ पंकज, अर्जुन, तितरी व समस्त भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com