मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक को नग्न उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल

दो दिन बाद ही बैतूल से फिर आया सामने आदिवासी युवक के साथ बर्बरतापूर्ण वीडियो, तीन के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज।
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक को नग्न उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल
Published on

भोपाल। लगातार घटनाओं के क्रम में, मध्य प्रदेश के बैतूल में एक बार फिर आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को नग्न कर छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो मंगलवार को आरोपियों ने वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवक भाई के साथ थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया गया कि, वह बैतूल के पास एक गांव का रहने वाला है। उसकी नाश्ते की दुकान है। 16 नवंबर 2023 को दोस्त रिंकेश चौहान उसे बैतूल लेकर गया था। यहां वह उसे चेंट उर्फ शोहराब के मकान में ले गया। मकान में पहले से 6 से 7 लोग मौजूद थे। उन्होंने डरा-धमकाकर उसके पूरे कपड़े उतार दिए। इसके बाद छत से लटका दिया। काफी देर तक उसे बेल्ट-डंडों से पीटते रहे। फिर छोड़ दिया। युवक ने बताया कि, वे बदमाश लोग हैं इसलिए डर कर तब थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। 

करते थे अवैध वसूली

पीड़ित युवक ने बताया, "मेरे गांव और उसके आसपास कुछ लोग गो तस्करों की मदद करते हैं। वे गो तस्करी में लगे वाहनों को निकालने के एवज में अवैध वसूली करते हैं। रिंकेश भी उन्हीं में से एक है। इन लोगों को लगता था कि मैं भी गो तस्करों से वसूली का काम करता हूं। इसी वजह से मुझे बैतूल बुलवाकर मारपीट की।"

बैतूल पुलिस ने इस मामले में रिंकेश चौहान, चेंट उर्फ शोहराब और अन्य के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक आरोपी के घर से थार वाहन भी जब्त किया गया है।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए बैतूल के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि वीडियो करीब तीन महीने पुराना था, जिसको मंगलवार को आरोपियों ने वायरल किया। पीड़ित ने बताया कि डर और शर्मबस उसने पहले शिकायत नहीं कि थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एवं मारपीट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है, अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। 

दो दिन पहले सामने आया था वीडियो 

मध्य प्रदेश में लगातार आदिवासियों के साथ घटनाएं सामने आ रहीं हैं। दो दिन पहले ही बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। 2 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवक को बेरहमी से पीट रहा है, पिटाई के बाद उसे मुर्गा बनने को भी कहा गया था। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात की है, और रविवार को यह वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद बैतूल कोतवाली थाने में एट्रोसिटी एक्ट और अन्य धाराओं में एक नामजद और तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी का नाम चंचल राजपूत है। जो बजरंग दल के नर्मदापुरम संभाग का सह संयोजक है। पीड़ित युवक राज उइके एक डीजे वाले के यहां काम करता है। डीजे के मालिक का, आरोपी चंचल राजपूत से पुराना विवाद था। इसे लेकर ही उससे मारपीट की गई है। खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

NCRB: देशभर में एमपी टॉप पर

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में आदिवासियों को उपर 2979 मामले सामने आए जो कि पिछले साल के क्राइम के मुकाबले में 13 फीसदी अधिक हैं। पिछले तीन सालों से प्रदेश आदिवासी अत्याचारों में टॉप पर बना हुआ है। 2,521 मामलों के साथ राजस्थान दूसरे और 742 मामलों के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।

मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक को नग्न उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल
एमपी हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाका: चश्मदीदों ने बताया मौत के तांडव की आँखों देखी कहानी! ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक को नग्न उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल
एमपी: भोपाल के झुग्गी वासियों को नहीं मिला 'पीएम आवास योजना' का लाभ, समस्याओं के बीच बंजर हुई जिंदगी! ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक को नग्न उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में CBI ने पूरी की जांच, 139 कॉलेजों पर लटकी तलवार!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com