मध्य प्रदेश: KBC में 51 लाख जीतने वाले आदिवासी शिक्षक बंटी वाडिवा पढ़ाई पर करेंगे खर्च

साल 2017 से ही 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे थे। सात साल तक बंटी ने संघर्ष किया, ज्ञान अर्जित किया, और आखिरकार उन्हें इस साल KBC में जाने का मौका मिला।
मध्य प्रदेश: KBC में 51 लाख जीतने वाले आदिवासी शिक्षक बंटी वाडिवा पढ़ाई पर करेंगे खर्च
इंटरनेट
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के असाडी गांव का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है, और इसका श्रेय जाता है गांव के एक युवा बंटी वाडिवा को। बंटी, जो एक आदिवासी परिवार से आते हैं, उन्होंने हाल ही में मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में 51 लाख रुपये की राशि जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। बंटी इस शो में हिस्सा लेने वाले पहले आदिवासी युवक हैं, और उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर है।

बंटी की यह सफलता अचानक नहीं मिली, वह 2017 से ही 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे थे। सात साल तक बंटी ने संघर्ष किया, ज्ञान अर्जित किया, और आखिरकार उन्हें इस साल KBC में जाने का मौका मिला। बंटी का संघर्ष इस बात से साफ झलकता है कि जब उनके घर में टीवी नहीं था, तब उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर शो के पुराने एपिसोड देख-देखकर तैयारी की।

गांव के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के तौर पर काम करने वाले बंटी के इस सफर ने उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ लाया है। गांव के लोग उनकी इस उपलब्धि से प्रेरित हो रहे हैं।

गाँव में प्रोजेक्टर पर देखा गया शो

चार और पांच सितंबर को जब बंटी का एपिसोड टीवी पर प्रसारित हुआ, तो असाडी गांव में खुशी का माहौल था। गांववालों ने प्रोजेक्टर लगाकर पूरा शो देखा और बंटी के हर जवाब पर तालियां बजाईं। गांव के बुजुर्ग हों या युवा, सभी गर्व से भर उठे। गांववाले कहते हैं कि बंटी की वजह से अब असाडी गांव को लोग पहचानने लगे हैं। एक छोटा सा गांव, जहां अब तक बाहर की दुनिया का ज्यादा संपर्क नहीं था, अब पूरी तरह सुर्खियों में है।

इस जीत के बाद अब बंटी और उनके पिता ने बताया की वह इस इनामी राशि का इस्तेमाल अपने मकान को ठीक कराने और बंटी की आगे की पढ़ाई में करेंगे। बंटी का घर अभी भी एक झोपड़ी की तरह है, लेकिन अब उन्होंने अपने घर में एक स्मार्ट टीवी जरूर लगवा लिया है। जिस कमरे में टीवी रखा गया है, उसी के नीचे एक टेबल पर बंटी की सामान्य ज्ञान की किताबें भी रखी हैं, जिनसे उन्होंने KBC के लिए तैयारी की थी।

बंटी ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया था कि उनके घर में टीवी नहीं है, इसलिए उन्होंने अपने मोबाइल से शो के पुराने एपिसोड देखे। अब जब उनके घर टीवी आ गया है, तो पूरे परिवार के लिए यह एक नई शुरुआत की तरह है।

बंटी की मां भी अपने बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। एक स्थानीय समाचार पत्र से बात करते हुए वह कहती हैं, "बंटी ने हमेशा से कुछ बड़ा करने का सपना देखा था, और आज उसने हमारा सपना भी सच कर दिया। अब हम उसके भविष्य के लिए और भी बेहतर सोच रहे हैं।"

मध्य प्रदेश: KBC में 51 लाख जीतने वाले आदिवासी शिक्षक बंटी वाडिवा पढ़ाई पर करेंगे खर्च
MP उज्जैन फुटपाथ दुष्कर्म मामला: पीड़िता को इंसाफ की लड़ाई और बयानबाज़ी के बीच गरमाई राजनीति, वीडियो बनाने वाले को तलाश रही पुलिस
मध्य प्रदेश: KBC में 51 लाख जीतने वाले आदिवासी शिक्षक बंटी वाडिवा पढ़ाई पर करेंगे खर्च
MP उज्जैन फुटपाथ दुष्कर्म मामला: पीड़िता को इंसाफ की लड़ाई और बयानबाज़ी के बीच गरमाई राजनीति, वीडियो बनाने वाले को तलाश रही पुलिस
मध्य प्रदेश: KBC में 51 लाख जीतने वाले आदिवासी शिक्षक बंटी वाडिवा पढ़ाई पर करेंगे खर्च
MP: राजधानी में डेंगू से पहली मौत, और मामले बढ़ने की संभावना!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com