रायबरेली से ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासी बेटी का अदम्य साहस; खुद 12 साल की लेकिन बचाई तीन बच्चों की जान

रायबरेली जिलाधिकारी ने द मूकनायक को बताया की बहादुर बेटी को राष्ट्रपति पदक दिलाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
सोनिका, जिसने बचाई 3 बच्चों की जान
सोनिका, जिसने बचाई 3 बच्चों की जान फोटो- सत्य प्रकाश भारती
Published on

उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ से 135 किमी दूर रायबरेली जिला मुख्यालय से लगभग 22 किमी दूर डलमऊ तहसील का दीनशाहगौरा ब्लॉक। ब्लॉक कार्यालय से लगभग 5 किमी अंदर मंगतन का डेरा गांव। 

करीब 100 घरों में 300 लोगों की आबादी वाले इस गांव में मुख्यतः थारू अनुसूचित जनजाति के लोग बसते हैं। 

8 जुलाई 2023 को इस गांव में दिल दहलाने वाला एक वाक्या घटित हुआ। सुबह-सुबह बारिश में भीगते खेलते मस्ती करते मासूमों की खिलखिलाहट चीखों में तब्दील हो गयी। गांव के तालाब की मिट्टी खिसकने से पानी के किनारे खेल रहे 8 बच्चे लबालब तालाब में जा गिरे। बदकिस्मती से पांच बच्चे काल का ग्रास बन गए जबकि 3 बच्चों की जान एक 12 साल की बच्ची सोनिका के अदम्य साहस और सूझबूझ से बच गई।

बच्चो की मौत के बाद सीएम योगी ने शोक व्यक्त कर पांच-पांच लाख की घोषणा की
बच्चो की मौत के बाद सीएम योगी ने शोक व्यक्त कर पांच-पांच लाख की घोषणा की

सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लेकर शोक व्यक्त किया। पीड़ित परिवार को चार-चार लाख की सहायता दी। अब इस मामले को लेकर रायबरेली के विधायक मनोज कुमार पांडेय ने मानसूत्र सत्र के दौरान इस घटना में पीड़ित परिवार को 20 लाख की सहायता देने की मांग की है। इसके साथ ही तीन जीवन बचाने वाली बच्ची को राष्ट्रपति वीरता पदक दिलाने की मांग की। वहीं इस मामले में संसदीय कार्यक्षेत्र मंत्री सुरेश खन्ना ने पूरे मामले में जिलाधिकारी राय बरेली से रिपोर्ट मांगी है। 

द मूकनायक के प्रतिनिधि मंगतन का डेरा गांव पहुंचे जहां ना केवल उस वीर बाला और उसके पिता से बात की बल्कि गांव के रहवासियों की शोचनीय दशा, सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन की स्थितियों का भी जायज़ा लिया। 

इस तालाब में डूबकर पांच बच्चो की मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण द मूकनायक टीम को घटनास्थल की जानकारी देते हुए।
इस तालाब में डूबकर पांच बच्चो की मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण द मूकनायक टीम को घटनास्थल की जानकारी देते हुए।फोटो- सत्य प्रकाश भारती

बेटी की बहादुरी पर पिता को है नाज़

मंगतन का डेरा मजरे बांसी रिहायक गांव के निवासी दीपू ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "8 जुलाई की सुबह 10 बजे बारिश हो रही थी। धान लगाने का समय था। गांव के अधिकांश लोग अपने खेतों में व्यस्त थे। जिनके पास काम नहीं था वह बारिश के कारण अपने घरों में थे। मैं भी खेत में था। गांव वालों ने मुझे बताया कि सोनू की बेटी सोनम (8) और बेटा विक्की (6) विक्रम की बेटी वैशाली (9), रुपाली (7),जीतू की बेटी रितु (10) अभिषेक (6) खुशी (5) चंद्रिका (9) तालाब में डूब गए हैं। इनमें पांच बच्चों की मौत हो गई है। तीन बच्चों को पुआल की रस्सी से मेरी बेटी सोनिका ने किसी तरह बचा लिया है।"

दीपू की आंखों में अपनी नन्ही बेटी के लिए वात्सल्य के साथ गर्व के आंसू छलक पड़ते हैं। 

अपनी 10 साल की बेटी रीतू की तस्वीर द मूकनायक टीम को दिखाते जीतू
अपनी 10 साल की बेटी रीतू की तस्वीर द मूकनायक टीम को दिखाते जीतूफोटो- सत्य प्रकाश भारती

इस मामले में सोनिका (12) साल ने द मूकनायक से बातचीत करते हुए बताया, "वह बकरियों के साथ छप्पर के नीचे बैठी बारिश रुकने का इंतजार कर रही थी। उसने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो धान रोपने के लिए बनाई गई पुआल की रस्सी डालकर तीन बच्चों को बचा लिया। तालाब से निकले बच्चों ने जब बताया कि तालाब में कई और बच्चे भी हैं तो वो भीगते हुए गांव की तरफ दौड़ी और पूरी घटना बताई।" सोनिका ने कहा "मैं बकरी चरा रही थी। गांव के पास के तालाब में ही मुझे तीन बच्चे तालाब में छटपटाते दिखे। मैंने तुरंत उनको बचाने के लिए पास में पड़ी पुआल की रस्सी फेंक दी। किसी तरह अभिषेक (6) खुशी (5) चंद्रिका (9) को बचा लिया। मैंने जब उनसे पूछा कि तालाब में और कोई है? इस पर पता चला सोनम (8), विक्की (6) वैशाली (9), रुपाली (7), रितु (10) भी हैं। वह मुझे तालाब में दिख नहीं रहे थे मैं गांव की तरफ दौड़ी और सभी को ये बात बताई। जिसके बाद उन्हें निकाला गया। सभी लोग कह रहे थे कि पांचों मर गए है।"

एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया और पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ ही एडीएम, एसडीएम समेत राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की।

जानकारी के मुताबिक मंगतन का डेरा मजरे बांसी रिहायक गांव के किनारे बना तालाब करीब आठ साल पुराना है। इसमें बांसी रिहायक मुरैथी माइनर से पानी आता रहता है। इसमें मंगता लोग मछली भी पालते हैं। बारिश से तालाब उफन गया। गांव के बाहर सुबह बच्चे खेलकूद रहे थे। पूर्वाह्न 10 बजे गांव के आठ बच्चे तालाब में नहाने उतर गए थे। नहाते समय बच्चों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और एक के बाद एक डूब गए।

मृतक वैशाली, सोनम प्राथमिक स्कूल बांसी रिहायक में कक्षा दो, रुपाली, रीतू, अमित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे की जानकारी पर उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा, नायब तहसीलदार शिवम सिंह राठौर, गदागंज प्रभारी शरद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। 

सीएम ने जताया शोक

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके शोक जताया था। उन्होंने ट्वीट में कहा था जिन परिवारों के बच्चों की जान गई है उन्हें चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। वादे के मुताबिक इन बच्चों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

मंगतन का डेरा गांव में अपनी बेटी वैशाली और रुपाली की तस्वीर दिखाते विक्रम.
मंगतन का डेरा गांव में अपनी बेटी वैशाली और रुपाली की तस्वीर दिखाते विक्रम.फोटो- सत्य प्रकाश भारती

आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है पीड़ित परिवार

द मूकनायक ने बांसी रिहायक गांव के मंगतन का डेरा मजरे में उन तीन परिवारों की स्थिति जानी जिन्होंने हादसे में अपने बच्चे खोए हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। परिवार के पास 5 से 10 बिसवां से अधिक खेत नहीं है। परिवार का पेट पालने के लिए इस परिवार की महिलाएं भीख मांगती है। जबकि पुरुष मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं।

मंगतन का डेरा गांव में विक्रम के घर के बाहर रखी पांच बच्चो की लाशें
मंगतन का डेरा गांव में विक्रम के घर के बाहर रखी पांच बच्चो की लाशें

मानसून सत्र में क्षेत्रीय विधायक ने उठाई समस्या, जान बचाने वाली बच्ची को मिले राष्ट्रपति पदक

रायबरेली में 8 जुलाई को हुए इस मामले को लेकर 10 अगस्त  को मानसून सत्र के दौरान सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने तीन बच्चों की जान बचाने वाली बच्ची सोनिका को राष्ट्रपति पदक दिए जाने की मांग की है। 

इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। वहीं इस मामले में संसदीय कार्यक्षेत्र मंत्री सुरेश खन्ना ने पूरे मामले में जिलाधिकारी राय बरेली से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में रायबरेली जिलाधिकारी ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया-'तीन जान बचाने वाली बेटी को राष्ट्रपति पदक दिलाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।'

जानिए सोनिका के परिवार के बारे में...

सोनिका अनुसूचित जनजाति परिवार की बेटी है। सोनिका के पिता दीपू (45) दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं। सोनिका की मां गांव-गांव जाकर मांगकर आजीविका कमाती हैं। सोनिका के परिवार में उसके 6 भाई बहन और हैं। सोनिका पढ़ने जाती है,लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा सही से नहीं हो पाती है। सोनिका और उसके चार भाई-बहन स्कूल जाते हैं। जबकि तीन की उम्र छोटी है।

सोनिका
सोनिकाफोटो- सत्य प्रकाश भारती

कक्षा छः में पढ़ने वाली सोनिका की शिक्षा उम्र के हिसाब से कम

द मूकनायक जब सोनिका के गांव पहुंचा। गांव के कोने में एक घर के बाहर चारपाई पर बैठी सोनिका किताबों के पन्ने पलट रही थी। द मूकनायक प्रतिनिधि ने सोनिका से बातचीत की। सोनिका ने बताया वह कक्षा छह की छात्रा है। लेकिन जब सोनिका से किताब पढ़ने के लिए कहा गया तो वह पढ़ पाने में अक्षम थी। सोनिका द मूकनायक प्रतिनिधि को बताती हैं, "तीन साल तबीयत खराब हो जाने के कारण उसकी पढ़ाई छूट गई। वह पढ़ लिखकर पुलिस अफसर बनना चाहती है."

यह भी पढ़ें--
सोनिका, जिसने बचाई 3 बच्चों की जान
राजस्थान: हॉस्टल में घुसकर दलित छात्रों की पिटाई, दो छात्र गंभीर घायल
सोनिका, जिसने बचाई 3 बच्चों की जान
मध्य प्रदेश: सरकार की पेंशन योजनाएं खस्ताहाल, लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुँच रही राशि! ग्राउंड रिपोर्ट
सोनिका, जिसने बचाई 3 बच्चों की जान
प्रोफेसर ने कहा था 'तुम आईआईटी के लायक नहीं', आज वही दलित शोधार्थी अमरीका की प्रयोगशाला प्रणाली का हिस्सा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com