क्या अपनी राजनीतिक इबारत खुद लिखेंगे आदिवासी? एनडीए-इंडिया से मुकाबला करने तीसरा मोर्चा तैयार करेगा BAP

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र मीणा कहते हैं कि भले ही क्षेत्रीय समस्याएँ अलग-अलग हों, लेकिन समुदाय की मुख्य समस्याएँ विभिन्न क्षेत्रों में समान हैं। बीएपी का लक्ष्य सभी आदिवासी समूहों को एकजुट करके और एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाकर इन चुनौतियों का व्यापक रूप से मुकाबला करने के लिए एक बड़ा गठबंधन बनाना है।
क्या अपनी राजनीतिक इबारत खुद लिखेंगे आदिवासी? एनडीए-इंडिया से मुकाबला करने तीसरा मोर्चा तैयार करेगा BAP
Published on

जयपुर - नौ माह पहले राजस्थान के डूंगरपुर जिले से स्थापित हुई भारत आदिवासी पार्टी - बाप (BAP) ने भारत भर में मूल निवासी/स्वदेशी समुदायों के विभाजित सामाजिक संगठनों और राजनीतिक समूहों को एकजुट करने की रणनीतिक पहल की घोषणा की है।

बाप विभिन्न आदिवासी समूहों और संगठनों से सक्रिय रूप से संपर्क कर रहा है ताकि एनडीए या इंडिया जैसे गठबंधनों की तरह एक मजबूत स्वदेशी राजनीतिक गठबंधन बना सके।

इस पहल का उद्देश्य आदिवासी आबादी की विविध आवाज़ों को एकजुट करना है, जिसमें मुख्य रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, छत्तीसगढ़ और गुजरात के हिंदी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, और दीर्घकालिक दृष्टि में पूरे देश में आदिवासी ताकतों का गठबंधन बनाना है।

बीएपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र मीणा ने द मूकनायक के साथ एक विशेष साक्षात्कार में इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी । उन्होंने आदिवासी समूहों और संगठनों को एक छत्र के तहत लाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि उनकी आवाज़ें मजबूत हो सकें और उनके साझा मुद्दों का प्रभावी ढंग से समाधान हो सके।

डॉ. मीणा ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद भी भारत के आदिवासी समुदाय स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हैं। भारत में लगभग 13 करोड़ आदिवासी हैं, जो लगभग 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रहते हैं। चुनाव के समय, राजनीतिक पार्टियाँ इन समुदायों से बड़े-बड़े वादे करती हैं। प्रमुख नेता आदिवासियों के साथ नाचते हैं, उनके पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, और उनकी भाषा में कुछ शब्द बोलते हैं लेकिन ये सब केवल दिखावा और आदिवासी वोट हासिल करने का प्रयास मात्र है.

चुनाव खत्म होने के बाद, ये राजनीतिक पार्टियाँ, उनकी सरकारें और मुख्यधारा का समाज अक्सर आदिवासियों को हाशिये पर रख देता है , उन्हें विकास विरोधी, नक्सलवादी, जंगल में रहने वाले, असभ्य, बर्बर, राक्षस और वनवासी कहकर लेबल करती हैं। वे उन्हें उनके असली नाम 'आदिवासी' से पुकारना भी उचित नहीं समझते।

इस स्थिति का सामना करते हुए, इन 13 करोड़ आदिवासियों के पास स्पष्ट विकल्प है: या तो अपनी पहचान और अधिकारों को मिटते हुए देखें या अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करें। अपने अस्तित्व की रक्षा करने और अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए, उन्हें एकजुट होना होगा और लोकतांत्रिक तरीकों से लड़ना होगा।

इसमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों को भेजना शामिल है जो सहअस्तित्व, सामूहिकता और परस्पर सम्मान की भावना के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डॉ. मीणा ने बताया कि कई आदिवासी राजनीतिक पार्टियाँ और सामाजिक संगठन अक्सर अलग-अलग काम करते हैं और कुछ सालों बाद भंग हो जाते हैं। "बहुत सारे सामाजिक समूह और राजनीतिक पार्टियाँ अपनी तरह से काम कर रही हैं। जिनकी संसद या राज्य विधानसभाओं में उपस्थिति है, उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है, लेकिन कई छोटे समूह हैं जो 4-5 साल तक काम करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं" ।

साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाना

बाप का प्राथमिक फोकस आदिवासी समुदायों की कॉमन समस्याओं पर है, जो "जल, जंगल और जमीन", सांस्कृतिक पहचान और बुनियादी अधिकारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं।

डॉ. मीणा कहते हैं कि भले ही क्षेत्रीय समस्याएँ अलग-अलग हों, लेकिन समुदाय की मुख्य समस्याएँ विभिन्न क्षेत्रों में समान रहती हैं। बीएपी का लक्ष्य सभी आदिवासी समूहों को एकजुट करके और एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाकर, इन चुनौतियों का व्यापक रूप से मुकाबला करने के लिए एक बड़ा गठबंधन बनाना है।

" यह काफी समय लेगा- सभी को एकजुट करके एक प्लेटफार्म में लाना , इसमें समय लगेगा, शायद 3-4 साल, जब कुछ अच्छा आकार लेता हुआ दिखेगा," मीणा ने कहा।

डॉ. मीणा कहते हैं वर्तमान राजनीतिक वातावरण ध्रुवीकृत है , जो बीजेपी और कांग्रेस द्वारा हावी है। इसमें आदिवासी, दलित और बहुजन समुदाय के हितों को महत्ता नहीं मिलती है बल्कि इनके मुद्दे हाशिये पर रह जाते हैं.

उन्होंने दोनों पार्टियों पर चुनावी लाभ के लिए बिना समुदाय को वास्तविक लाभ प्रदान किए 'आदिवासी' थीम का शोषण करने का आरोप लगाया.

मीणा कहते हैं, " एक तरफ बीजेपी है और दूसरी तरफ कांग्रेस। जो लोग बीजेपी के साथ नहीं हैं उन्हें कांग्रेस के साथ जाना पड़ता है। यह ध्रुवीकरण स्वस्थ नहीं है क्योंकि किसी भी तरह कथानक इन दो दिग्गजों द्वारा तय किए जाते हैं".

" बीएपी की योजना विभिन्न समूहों और संगठनों से संपर्क करने की है। बाप पार्टी अध्यक्ष कई समूहों, जैसे जयस, आदिवासी एकता परिषद, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदि से संपर्क करने की प्रक्रिया में हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों में आदिवासी सेनेगल अभियान का एक बड़ा नेटवर्क है। हमारा उद्देश्य हर ऐसे समूह को एक बड़े छत्र के तहत शामिल करना है," मीणा ने कहा।

स्वदेशी समुदायों का ये गठबंधन कब तक बनेगा, यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन यह तय है की भारत आदिवासी पार्टी ने जिस कम अवधि में राजस्थान में तीन विधायक और इस लोकसभा चुनाव में पहला सांसद भेजने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, उस लिहाज से आदिवासी समुदायों के अधिकारों और मुद्दों के लिए काम करने को तत्पर राजनीतिक परिदृश्य में एक मजबूत तीसरा मोर्चा तैयार करने में बाप के प्रयास महत्वपूर्ण होंगे।

जैसे-जैसे बीएपी समर्थन जुटाने और आदिवासी समूहों को संगठित करने के लिए आगे बढ़ रहा है, यह आंदोलन कई राज्यों में राजनीतिक गतिशीलता को पुनः आकार दे सकता है, जिससे भारत के जटिल राजनीतिक परिदृश्य में शक्ति संतुलन में संभावित बदलाव आ सकते हैं।

यूँ हुई बाप की स्थापना

बीएपी की स्थापना एक अखिल भारतीय आदिवासी पार्टी के रूप में पहचान की दृष्टि के साथ की गई थी, जिसकी स्थापना 10 सितंबर, 2023 को डूंगरपुर के एक आदिवासी प्रेरणा स्थल टोंट्या भील खेल मैदान हुई.

संस्थापक सदस्यों में मोहनलाल रौत (अध्यक्ष), कांतिलाल रौत, राजकुमार रौत, हीरालाल दयमा, डॉ. जितेंद्र मीणा , माया कालासुआ, दिलीप भाई वसावा, राजूभाई बालभाई, रामप्रसाद डिंडोर, जितेंद्र असलकर, मनीलाल गरासिया, मंगीलाल नानामा और अन्य शामिल थे।

स्थापना के तुरंत बाद, भारत आदिवासी पार्टी ने 2023 के राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाग लिया, जिसमें 35 में से 4 सीटें जीतीं (27 राजस्थान में और 8 मध्य प्रदेश में)। राजकुमार रौत ने डूंगरपुर के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से, उमेश डामोर ने आसपुर से, थावरचंद मीना ने धारियावद से और कमलेश्वर डोडियार ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र से जीत हासिल की।

पार्टी ने इन चुनावों में लगभग 10 लाख वोट हासिल किए, जिसमें 4 उम्मीदवारों ने दूसरे स्थान पाया और 16 तीसरे स्थान पर रहे।

बीएपी ने दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र में राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया जब उसके उम्मीदवार राजकुमार रौत ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट जीती। इस जीत के साथ, आदिवासी पहचान का मुद्दा, 'भील प्रदेश' का गठन और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण में वृद्धि के मुद्दे केंद्र में आ गए।

रौत ने दिग्गज आदिवासी नेता, कांग्रेस के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 2,47,054 वोटों के अंतर से हराकर यह आरक्षित सीट जीती।

बीएपी का राजनीतिक एजेंडा

  • जबरन धर्म परिवर्तन पर स्थायी प्रतिबंध के साथ जनगणना में आदिवासी पहचान, परंपराओं और कबीलाई प्रणाली को बनाए रखने के लिए एक अलग 'आदिवासी कोड' सुनिश्चित करना

  • वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत सभी भूमिहीन आदिवासियों को 5 एकड़ भूमि के टाइटल प्रदान करवाना, राज्य सरकारों द्वारा खारिज किए गए दावों की समीक्षा।

  • 50% से अधिक आदिवासी आबादी वाले गांवों में PESA (पंचायती राज (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम) 1996 और अनुसूची 5 को लागू करवाना।

  • वन विभाग को भंग करें और सभी वन भूमि संरक्षण उद्देश्यों के लिए आदिवासियों को सौंपें।

  • आदिवासियों को वन उपज (वनोपज) का हिस्सा आवंटित करें।

  • निजी क्षेत्र, न्यायपालिका में आरक्षण ।

  • केंद्र सरकार द्वारा सरकारी सेवाओं में लैटरल एंट्री को रोकना

  • समाज के सभी वर्गों के लिए जनसंख्या अनुपात के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना

  • अल्पसंख्यकों पर हमलों को रोकने के लिए तत्काल उपाय लागू करवाना

  • आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर भील प्रदेश और गोंडवाना राज्यों का गठन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com