जयपुर। राजनीतिक द्वेषता के शिकार आदिवासी कार्तिक भील की हत्या के बाद से ही हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गत 7 महीने से परिजन सिरोही मुख्यालय पर धरना देकर बैठे हैं।
आंदोलित परिवार को हटाने के लिए पहले अफसरों ने दबाव बनाया। इस पर भी परिवार ने धरना नहीं छोड़ा तो प्रशासन ने बिजली सप्लाई कटवा दी। अधिकारियों को मौके पर भेज कर धूप से बचने के लिए लगाए टेंट को हटाकर प्रताड़ित किया गया।
यह आरोप दलित नेता भगवान राम ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अपने बेटे की हत्या के बाद पिता कार्तिक भील के बच्चों के साथ धरना देकर न्याय मांग रहे है, लेकिन सरकार अनसुना कर रही है। वहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हत्यारोपियों को बचाया जा रहा है। आरोप है कि शिवंगज में कार्तिक के पैतृक मकान को हड़पने के लिए सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है, लेकिन अब राजस्थान का बहुजन समाज इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा।
आम आदमी की आवाज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव भंवरलाल आदिवासी ने द मूकनायक को बताया कि कार्तिक भील अदिवासी व दलित समाज के पीड़ितों की आवाज बन गया था। जहां भी अन्याय होता वह आंदोलन में आगे रहता। यह बात भी जातिवादियों को खटकने लगी थी। उन्होंने कहा कि कार्तिक भील अपनी शिवंगज के पैतृक मकान को बचाने के लिए सरकार में शामिल लोगों से भी लम्बे समय से न्यायिक लड़ाई लड़ रहा था। भंवरलाल ने कहा कि शिवंगज का घर छोड़ने के लिए कार्तिक को लालच भी दिया गया, लेकिन उसने लालच को ठुकरा दिया। इसके बाद साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई गई। हत्या में शामिल 4 नकाबपोश लोगों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई न ही पूर्व में परिवार से किए वादों को प्रशासन ने पूरा किया। जबकि पीड़ित परिवार से कई लिखित वादे किए थे। अब इन वादों से भी प्रशासन मुकर रहा है।
ऐसे में आदिवासी, दलित व अन्य बहुजन संगठन कार्तिक के न्याय के लिए 19 जून को सिरोही जिला मुख्यालय पर फिर से जमा होकर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 19 जून को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बहुजन संगठनों से जुड़े लोग गांव गांव जाकर न्याय पसंद लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सम्पर्क कर रहे हैं।
19 जून को सभी बहुजन संगठनों ने सामूहिक आंदोलन का आह्वान किया है। बहुजन नेता गोपाल परमार, गीगराज जोड़ली, उपमा राम गरासिया भी 19 जून को कार्तिक भील के न्याय के लिए जन सम्पर्क कर रहे हैं।
कार्तिक के पिता ने बहुजन समाज से न्याय दिलाने की अपील की है। उन्होंने अपील पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि में कार्तिक भील का बापू आप सभी से दुखी मन से अपील करता हूं। मेरे बेटे कार्तिक भील को हत्या को 7 महीने हो गए। कार्तिक भील एक सामाजिक कार्यकर्ता था। जो घर से भी ज्यादा समय समाज को देता था। समाज को लड़ाई लड़ता था। गरीबों पीड़ितों की आवाज हमेशा बुलन्द करता था। उनकी साजिश पूर्ण हत्या की गई। सरकार ने अभी तक उनके साथ न्याय नहीं किया है। मेरा पूरा परिवार मेरे बेटे को न्याय दिलाने के लिए 7 महीने से ठंड, तपती धूप और तेज तूफान में खुले आसमान के न्याय की मांग कर रहे हैं। मुझे समाज के साथ की जरूरत है। आप सब से विनती है कि 19 जून को आप सभी धरने पर पहुंच कर मेरे बेटे को न्याय दिलाए। यह मेरी आप से आखिरी विनती है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.