राजस्थान: आदिवासी क्षेत्र में खेवनहार बने 55-वर्षीय वरदा गमेती, जुगाड़ की नैया से नदिया आर-पार

"ना जाने बैठने वाला पर मल्लाह सब जाने है। कहाँ पर है किनारा, तूफ़ान कहां जाने है"
आदिवासी किसान वरदा गमेती अपने बांस की बेड़ा पर लोगों को उनके घरों और खेतों के बीच ले जाते हुए।
आदिवासी किसान वरदा गमेती अपने बांस की बेड़ा पर लोगों को उनके घरों और खेतों के बीच ले जाते हुए। Photo courtesy- Girish Paliwal
Published on

पचपन बरस की उम्र में जब शरीर के अंग भी धीरे-धीरे कमज़ोर होने लगते हैं, उस उम्र में भी वरदा गमेती सैकड़ों ग्रामीणों के लिए खेवनहार बनकर निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर में बाघेरी नाका डूब क्षेत्र में दो तटों पर बसे दो गांवों के निवासियों को इधर से उधर पहुंचाने का बीड़ा वरदा पिछले 4 सालों से निभा रहे हैं। गरीब वरदा बा इस कार्य को सेवा मानते हैं और अपनी मेहनत के एवज में किसी से पैसा या मेहनताना नहीं लेते। इसके लिए उन्होंने अपने हाथों से बांस, रस्सियों, टायर और ट्यूबों की मदद से जुगाड़ की नाव भी बनाई है, जिसमे वे लोगों को बांध के एक छोर से दूसरी छोर ले जाते हैं।

नाव के फेरे से फासला किया कम

वरदा गमेती चारणों का मदार ग्राम के निवासी हैं, जिनका खेत जाखमा गाँव में पड़ता है जो बाघेरी नाका बांध के दूसरे तट पर है। दोनों गांव के बीच आने-जाने के लिए वर्षों पहले एक पुराना पुलिया था, लेकिन बांध बन जाने के बाद पुलिया डूब गया। सड़क मार्ग से जाने पर रास्ता 18-20 किलोमीटर पड़ता है। दोनों बस्ती के लोगों की परेशानी देखकर वरदा को जुगाड़ की नाव बनाने का ख्याल आया। सड़क से कठार या मचीन्द मार्ग से दोनों गांव का रास्ता काफी लंबा पड़ता है लेकिन वरदा की नाव से फासला महज 5- 7 मिनट के सफर में तय हो जाता है। दोनों गांवों के बीच रोटी-बेटी के सम्बंध होने से लोगों को सामाजिक मेलमिलाप के लिए आना-जाना पड़ता है। ऐसे में वरदा लोगों के खेवनहार बनकर अपनी जुगाड़ी नैया से नदिया पार करवाते हैं।

वरदा गमेती, आदिवासी किसान
वरदा गमेती, आदिवासी किसानPhoto courtesy- Girish Paliwal

सूझबूझ से जोख़िम का मुकाबला

क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पालीवाल बताते हैं कि, वरदा निरक्षर होते हुए भी इलाके की गहरी समझ रखते हैं। वरदा ये जानते है कि गहरे पानी में जुगाड़ की नाव से सवारी ले जाना जोख़िम भरा कार्य है, लेकिन घर और खेतों में आने-जाने की मजबूरी के चलते लोग उन्हें नदी पार करवाने को कहते हैं और दूसरों की मदद से मिलने वाली संतुष्टि के लिए वरदा उनका कहा मानते हैं। कई बार लोग तट पर आकर आवाज़ लगाते हैं तो अपने खेत पर काम छोड़कर वरदा उनकी मदद को चले जाते हैं। वरदा ने दोनों तटों की जमीन पर खूंटे बांध कर रस्सी से जोड़ रखा है। जुगाड़ पर सवारी के बैठने के बाद वरदा रस्सी खींचना शुरू कर देते हैं और थोड़ी ही देर मे बेड़ा पार लग जाता है। वे जुगाड़ पर एक समय में चार से पांच लोगों को बड़ी सावधानी से तट पार करवाते हैं और इतने सजग रहते हैं, जिससे अभी तक कोई संकट की स्थिति नहीं बनी।

आदिवासी किसान वरदा गमेती अपने बांस की बेड़ा पर लोगों को उनके घरों और खेतों के बीच ले जाते हुए।
राजस्थान: जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय का किया निर्माण, पढ़ाई के लिए करते हैं आर्थिक मदद

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com