चिदंबरम: तमिलनाडु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। इस बार तमिलनाडु में एक 30 वर्षीय ट्रांस महिला का शव मिला है। शव की हालत देखकर दुष्कर्म जैसी अमानवीय घटना का अंदेशा जताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला तमिलनाडु के चिदंबरम का है। ट्विटर के हवाले से खबर आई की तमिलनाडु के चिदंबरम में 30 साल की एक ट्रांस महिला की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। ग्रेस बानू जो कि खुद पहली ट्रांस इंजीनियर है उनके ट्विटर हैंडल से इस मामले को लेकर कई ट्विट किए गए हैं।
अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए ग्रेस बानू ने लिखा कि 'एक बार फिर एक ट्रांस महिला की हत्या हुई है और इस पर भी पूरी तरह से लोगों ने चुप्पी साध ली है। चिदंबरम में, 30 साल की एक ट्रांस महिला की कथित तौर पर गुंडों और अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी।'
दुष्कर्म की आशंका
बता दें कि ग्रेस बानू ने अपने ट्विटर पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हे देख कर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। दूसरे ट्विट में जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसमें ट्रांस महिला के कपड़े अस्त व्यस्त हैं। जिस अवस्था में ये शव है उसे देखकर तो साफ है कि किसी ने दुष्कर्म के बाद हत्या को अंजाम दिया है।
ग्रेस बानू ने ट्विट कर लिखा कि 'सबसे बुरी बात यह है कि ट्रांस महिलाओं के खिलाफ इस तरह के मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई करने में 15- 15 दिन लग जाते हैं। इस मामले को भी आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन ऐसे हैवानों को आसानी से जमानत मिल जाती है और वे हिरासत से छूट जाते हैं। वे स्वतंत्र पुरुष बन जाएंगे और फिर आपकी चुप्पी के कारण समाज की छाया और हाशिये में फिर ट्रांस महिलाओं को मार दिया जाएगा।'
पुलिस कर रही है जांच
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास भी कर रही है। लेकिन कब तक इन हत्यारों को पकड़ा जाएगा ये अभी तक साफ नहीं है।
आवाज उठाने की अपील
ग्रेस बानू ने इस मुद्दे पर लिखते हुए ट्रांस महिला के लिए अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है। जी हां उन्होंने लिखा 'जब तक समाज ट्रांस लोगों की हिंसा और हत्याओं के खिलाफ बोलने और खड़े होने का फैसला नहीं करता तब तक हम इस दुष्चक्र में फंसे रहेंगे। आप अपनी आंखों में चुप्पी के माध्यम से इतनी सारी ट्रांस महिलाओं और उनके सपनों की मौत के लिए जिम्मेदार हो रहे हैं।'
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.