नई दिल्ली. ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग लगातार अपनी अनुपस्थिति को दर्ज करा रहे हैं। इस दौरान गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुनी हो गई है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन वडोदरा में हुआ है। आपको बता दें गुजरात में दोनों चरणों में एक और पांच दिसंबर को मत डाला जाएगा।
हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए आंकड़े के अनुसार लगभग 702 ट्रांसजेंडर इस बार अपना मत डालेंगे। इसके साथ ही अगले चुनाव के लिए 223 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा ओहदे वाले ट्रांसजेंडर वडोदरा जिले से हैं। यह जिला सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में ट्रांसजेडर वोटर्स का सबसे बड़ा गढ़ हैं। वहीं डाग जिला सबसे कम ट्रांस वोटर्स हैं।
जिले के आधार पर वोट करेंगे
गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकडों के अनुसार राज्य में कुल 4,90,89,765 वोटर्स हैं। जिसमें1,417 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं। गुजरात के अलग-अलग जिले में इनकी संख्या में भी अंतर है।
अहमादाबाद में 211, सूरत 159, आनंद 130, खेडा 87, भरुच 71, गांधीनगर 49, मेहसाणा 43, भावनगर 40, नवसारी 38, राजकोट 34, साबरकांठा 32 ट्रांसजेंडर ने रजिस्ट्रेशन किया गया है।
बनासकाठा और महिसागर जिले में 16 लोगों ने वोट करने के लिए चुना हैं। जामनगर और वलसाड 15, द्वारका 13, कुच में 12, गिर सोमनाथ और पोरबंदर जिले के लिए 11 ट्रांसजेंडर, छोटा उदयपुर 5, तापी और बोटाद में 4, मोरबी और नर्मदा जिले के लिए तीन ट्रांसजेंडर ने रजिस्ट्रेशन किया है।
इस तरह से ट्रांसजेंडर की अपने मत के लिए आगे आ रहे हैं। इस तरह से आगे आने के कारण ट्रांसजेंडर समुदाय को लोगों में यह भरोसा आ रहा है कि उन्हें एक पहचान मिल रही हैं। जिसके कारण उनमें अपने अधिकारों को लेकर जागृति आएगी। साल 2014 मे ट्रांसजेंडर समुदाय को तीसरे समुदाय को रूप में मना गया था।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.