ऑटो चालक के साथ किन्नर ने लिए सात फेरे, कहा- बच्चा गोद लेकर पाल लेंगे

ऑटो चालक के साथ किन्नर ने लिए सात फेरे, कहा- बच्चा गोद लेकर पाल लेंगे
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी के चंदौली जिले में पड़ाव क्षेत्र में एक किन्नर से एक युवक ने रविवार देर शाम स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर नया जीवन शुरू कर दिया। इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे। करीब सात माह लिव इन रिलेशन में रहने के बाद रविवार शाम शादी रचाई। अब दोनों का विवाह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी के चंदौली में वाराणसी से मिला हुआ पड़ाव क्षेत्र आता है। इसी क्षेत्र में छोटी सिंह किन्नर की मुलाकात स्थानीय ऑटो चालक अभिषेक कुमार से करीब सात महीने पहले हुई। पहली मुलाकात में ही अभिषेक और छोटी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। लेकिन, एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे।

हर दिन की तरह रोजाना सुबह ऑटो लेकर पड़ाव चौराहे पर छोटी सिंह किन्नर की एक झलक पाने की चाह में पहुंच जाता था। वहीं दूसरी तरफ छोटी सिंह किन्नर भी अभिषेक की एक नजर देखने की चाह में प्रतिदिन सुबह पड़ाव चौराहे पर पहुंच जाती थी। एक दिन छोटी सिंह किन्नर अभिषेक के ऑटो में सवार होकर मुगलसराय की तरफ जा रही थी। इस दौरान दोनों के दिल में अपने प्यार का इजहार करने की चाह जगी। बातों ही बातों में ही दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया। इसके बाद जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। करीब 7 महीने लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रविवार की देर शाम पड़ाव स्थित दैत्र बीर बाबा मंदिर परिसर में हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचाई। इस दौरान लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दिया।

बच्चा गोद लेकर करेंगे परवरिश

छोटी सिंह ने शादी के बाद भविष्य की प्लानिंग भी कर ली है। उन्होंने बताया, "मैं बच्चे को गोद ले लूंगी, उसे अच्छी शिक्षा देकर कामयाब इंसान बनाउंगी, ताकि वह आगे जाकर हमारा सहारा बन सके। लोगों से भीख मांगने की जगह सिलाई का काम करूंगी।"

अभिषेक ने बताया कि जब छोटी सिंह मेरे ऑटो में पहली बार पड़ाव से बैठकर मुगलसराय की तरफ जा रही थी तभी से यह मुझे पसंद थी। वह किन्नर है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। दोनों सात महीने से साथ में रह रहे थे। ऐसे में शादी करके वे सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए। उन्हें भरोसा है कि वे दोनों एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।

ऑटो चालक के साथ किन्नर ने लिए सात फेरे, कहा- बच्चा गोद लेकर पाल लेंगे
NALSA फैसले के 9 साल बाद, ट्रांसजेंडर समुदाय ने उठाई की क्षैतिज आरक्षण की मांग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com