उत्तर प्रदेश: अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने के बाद दलितों का विरोध प्रदर्शन, दो माह में पांच घटनाएं

दलित वकालत समूह भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता दीपक गौतम ने कहा कि भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार की मूर्ति के साथ बर्बरता की घटना अत्यंत निंदनीय है। हम मांग करते हैं कि अधिकारी भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।
अंबेडकर प्रतिमा/सांकेतिक
अंबेडकर प्रतिमा/सांकेतिक Image credit- Sunil Thakkar
Published on

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने के एक दिन बाद, दलित समूहों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें राज्य भर में उनके समुदाय के प्रतीक पर हमलों में वृद्धि का आरोप लगाया गया।

पिछले दो महीनों में, उत्तर प्रदेश में कम से कम पाँच ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं, जिससे समुदायों में आक्रोश है। दलित वकालत समूह भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता दीपक गौतम ने कहा, "भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार की मूर्ति के साथ बर्बरता की घटना अत्यंत निंदनीय है। हम मांग करते हैं कि अधिकारी भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। यह कोई अकेला मामला नहीं है. सामंती तत्वों ने हमारे समुदाय के लिए समानता और सशक्तिकरण के प्रतीक बाबासाहेब की मूर्तियों को बार-बार निशाना बनाया है। यह अस्वीकार्य है।"

विरोध प्रदर्शन और मांगें

16 नवंबर की रात को, कथित तौर पर बदमाशों ने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया, जो गोंडा के समरूपुर गांव के एक स्कूल में 25 साल से अधिक समय से स्थापित थी। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों, मुख्य रूप से दलित समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी और मूर्ति को तुरंत स्थापित करने की मांग की। इस बर्बरता की घटना ने सोशल मीडिया पर भी व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया, जिसमें कई लोगों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त सरकारी कार्रवाई की मांग की।

विपक्ष ने भाजपा की आलोचना की

विपक्ष ने इस घटना को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में “घृणा की राजनीति” से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम ने भाजपा पर इस तरह के हमलों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

आलम ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब अंबेडकर की प्रतिमा को निशाना बनाया गया है। पिछले दो महीनों में ही पूरे राज्य में ऐसी पांच घटनाएं सामने आई हैं।”

उन्होंने कहा, “ये कृत्य एक बड़े एजेंडे का हिस्सा हैं। भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से उत्साहित होकर सामंती तत्व दलितों के प्रतीकों और स्वाभिमान को कुचलने का लक्ष्य रखते हैं। यह समाज को उत्पीड़न का संदेश देने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।”

अंबेडकर प्रतिमा/सांकेतिक
प्रो साईंबाबा और फिलिस्तीनी बच्चों को समर्पित उदयपुर फिल्म फेस्टिवल पर हुआ बवाल, आयोजक ने बताया ऑडिटोरियम छोड़कर क्यों गोशाला में करनी पड़ी स्क्रीनिंग?
अंबेडकर प्रतिमा/सांकेतिक
मणिपुर: जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च
अंबेडकर प्रतिमा/सांकेतिक
MP: न्याय यात्रा लेकर भोपाल के लिए निकले हरदा ब्लास्ट पीड़ित कलेक्टर की समझाइश पर वापस लौटे

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com