'चलो भीम की ओर, चलो बौद्ध की ओर': गुजरात कलेक्टिव का नई दिल्ली में समारोह क्यों है खास?

14 अप्रैल को बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती मनाने का कार्यक्रम नई दिल्ली में रानी झाँसी रोड पर अम्बेडकर भवन से सुबह 9 बजे एक रैली के साथ शुरू होगा।
2023 में आयोजित रैली
2023 में आयोजित रैली
Published on

नई दिल्ली- स्वयं सैनिक दल (एसएसडी) नामक एक समूह, जो बाबासाहेब अंबेडकर और बौद्ध धर्म की शिक्षाओं का पालन करने वाले लोगों से बना है, बाबासाहेब अंबेडकर के जन्मदिन को मानाने के लिए 14 अप्रैल को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे नई दिल्ली में रानी झाँसी रोड स्थित अम्बेडकर भवन से शुरू होने वाली एक रैली के साथ शुरू होगी।

द मूकनायक ने आगामी कार्यक्रम के संबंध में गांधीनगर के समूह के सदस्य अश्विन कुमार से बात की। एसएसडी एक वार्षिक स्मारक कार्यक्रम आयोजित करता है, पिछले साल का आयोजन गांधीनगर में और इस साल का आयोजन दिल्ली में होना है।

कुमार ने कहा, ''जिस तरह कांशीराम ने देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए थे, उसी तरह इस साल का कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।''

संगठन नेताओं द्वारा किए गए ईमानदार आंदोलनों को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है और इसका उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना है कि एक छात्र समूह मौजूद है, जो सभी को स्वीकार करता है।

कुमार ने आगे कहा, "10 साल से कम उम्र के कई छोटे बच्चे बौद्ध भिक्षुओं की पोशाक पहनेंगे और बौद्ध धर्म में रूपांतरण करेंगे।"

इसके बाद, एक सार्वजनिक सभा बुलाई जाएगी, जिसके दौरान सदस्य अपने संगठन का परिचय देंगे और चर्चा करेंगे। यह आयोजन नई दिल्ली के त्रिलोकपुरी स्थित डॉ. बाबासाहेब खेल परिषद में होगा।

वहां, एकत्रित भीड़ के सामने "बैस बरबादी (22 बुराइयां) प्रस्तुत की जाएंगी, और हम अपने द्वारा विकसित 22 एजेंडों पर चर्चा करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे।"

22 एजेंडे इस प्रकार हैं:

(1) सभी प्रकार की सामाजिक प्रवृति कर सकेंगे।

(2) सभी प्रकार की असामाजिक प्रवृति रोक सकेंगे।

(3) तथागत बुद्ध के प्रज्ञा शील करुणा के मार्ग का प्रचार प्रसार कर सकेंगे।

(4) डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के शिक्षा, संगठन और संघर्ष के विचारों की पुष्टि कर सकेंगे।

(5) मनुवादी विचारधारा को समझ सकेंगे और उसको समाप्त कर सकेंगे।

(6) समाज को सुसंस्कारी बना सकेंगे।

(7) समाज में से अंध भक्ति खत्म कर सकेंगे।

(8) समाज को मानवतावादी विचारधारा की तरफ ले जा सकेंगे।

(9) आत्म सम्मान बचा सकेंगे।

(10) जिसकी लाठी उसकी भैंस जैसी बहुजन विरोधी नेतागीरी दूर कर सकेंगे।

(11) सभी प्रकार के हक और हितों की रक्षा कर सकेंगे।

(12) “जहा संघ वहा सत्ता” डॉ. बाबा साहेब की विचारधारा को फलीभूत कर सकेंगे।

(13) संपूर्ण समाज में जाति-उपजाति के भेद-भाव भूल कर भाईचारे की भावना पैदा कर सकेंगे।

(14) एक विशाल परिवार का निर्माण कर सकेंगे।

(15) सत्य और मानवता के संचार द्वारा बहुजनो में से दंतकथा आधारीत मनुस्मृति, हिन्दुत्व और शुद्र अति शुद्र का लेबल दूर कर सकेंगे।

(16) संघ से मनोबल मजबुत होगा और समाज का आधार स्तंभ होने का अहसास होगा।

(17) सच्चे अर्थ में लोकशाही पा सकेगे और लागु कर सकेंगे।

(18) स्व खर्च से स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल, होस्टेल और भवनों का निर्माण कर सकेंगे।

(19) शिष्टबद्ध और अनुशासन वाले समाज का निर्माण कर सकेंगे।

(20) सामाजिक चिंतको को कार्य करने के लिए प्लेटफ्रॉम दे सकेंगे और मार्गदर्शक बन सकेगे। (21) अन्याय, असमानता और अत्याचार को जड़ से उखाड सकेंगे।

(22) मूलनिवासी लोगों में से मनुवाद को खत्म कर सकेंगे।

आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने बताया कि संगठन गैर-राजनीतिक है और सभी को स्वीकार करता है, चाहे उनकी राजनीति कुछ भी हो।

एसएसडी की पहली लड़ाई जाति व्यवस्था के खिलाफ है, जो दुर्भाग्य से हर राजनीतिक दल में घुसपैठ करती है। कुमार के मुताबिक, जब इससे निपट लिया जाएगा तो नागरिक समझ जाएंगे कि बाबा साहब द्वारा दिए गए वोट की ताकत का इस्तेमाल कैसे करना है।

अश्विन ने यह भी उल्लेख किया कि 2025 के लिए निर्धारित कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित किया जाएगा, इसके बाद 2026 में भोपाल, 2027 में बैंगलोर और 2028 में मुंबई में होगा। मुंबई का कार्यक्रम दादर में चैत्यभूमि में ऐतिहासिक रूपांतरण का जश्न मनाएगा, जहां 2 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।

2023 का कार्यक्रम: 2023 का आयोजन गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया था। मूल रूप से 2020 के लिए निर्धारित, इसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

सदस्य के अनुसार, पिछले साल अप्रैल महीने के दौरान पूरे राज्य में लगभग 50,000 लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया। इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए राज्य भर से लाखों लोग आए थे।

कुमार ने कहा, ''कार्यक्रम को एक 'बस रैली' द्वारा हरी झंडी दिखाई गई जिसके बाद बौद्ध भिक्षुओं ने धर्मांतरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। फिर हमने हमारे समाज के मुद्दों के बारे में बात की।''

स्वयं सैनिक दल का इतिहास: समाज के पतन के लिए जिम्मेदार विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए 2006 में संगठन की शुरुआत की गई थी। कुमार के अनुसार, ऐसे कई लोग हैं.

2023 में आयोजित रैली
बेरोजगारी में जीविका की चुनौती: जोखिम भारी परिस्थितियों के बीच इजराइल जाने के लिए तैयार हैं हजारों भारतीय मजदूर
2023 में आयोजित रैली
मध्य प्रदेश: आरजीपी घोटाला मामले में फरार चल रहे तत्कालीन कुलपति सहित तीन की संपत्ति होगी कुर्क!
2023 में आयोजित रैली
'दलित हिस्ट्री, जेंडर फोर्मेशन' विषय पर मीना कोटवाल रखेंगी अपनी बात, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने किया आमंत्रित

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com