कर्नाटक: आंगनबाड़ी के बच्चों को दिए अंडे, फोटो खिंचवाने के बाद लिए वापस, वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सामने आया मामला। अंडे सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का अनिवार्य हिस्सा हैं।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

कर्नाटक: कोप्पल जिले में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों की प्लेट से अंडे वापस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामला प्रकाश में आया।

अधिकारियों के अनुसार, दो कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी में बच्चों को परोसे जा रहे अंडों का वीडियो रिकार्ड किया और तस्वीरें खींचीं। वीडियो बनाने के बाद, उन्होंने भोजन के दौरान बच्चों की प्लेट से तुरंत अंडे हटा दिए। अंडे सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का अनिवार्य हिस्सा हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नौ अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने कहा कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, तत्काल कार्रवाई की गई और विभाग के अधिकारियों को दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कोप्पल के बाल विकास परियोजना अधिकारी को निलंबित करने और जिले के उप निदेशक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने मामले के संबंध में विस्तृत रपट भी तलब की है।

सांकेतिक तस्वीर
UP: सरकार के फैसले से नाराज अल्पसंख्यक स्कूलों के 40 प्रबंधक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
सांकेतिक तस्वीर
केंद्र सरकार का दावा- मणिपुर राहत शिविरों में रह रहे बच्चे और महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ा
सांकेतिक तस्वीर
कोलकाता: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने महिला डॉक्टर की हत्या व रेप मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की, राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com