UP: अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

लखनऊ के काकोरी में शनिवार सुबह अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा तोड़ दी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रतिमा तोड़ने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
टूटी हुई आंबेडकर प्रतिमा
टूटी हुई आंबेडकर प्रतिमा
Published on

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के काकोरी में शनिवार सुबह अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने मूर्ति तोड़ने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उधर, सूचना मिलने पर पहुंची काकोरी पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए प्रतिमा को सही कराने की बात कही।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भलियाखेड़ा गांव में बने अंबेडकर पार्क में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। शनिवार सुबह ग्रामीण पार्क पहुंचे। जहां प्रतिमा टूटी मिली। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पार्क में आ गए और प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

हंगामे की सूचना पर काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद टीम के साथ पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया गया। वहीं, ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। इस परिस्थिति में मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रतिमा तोड़ने वालों की तलाश की जा रही है।

टूटी हुई आंबेडकर प्रतिमा
देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के मामले में विश्वविद्यालय की ओर से चेतावनी भेजने की बात पर प्रो. विक्रम हरिजन ने दिया जवाब
टूटी हुई आंबेडकर प्रतिमा
हुड्डा बनाम शैलजा: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी तेज
टूटी हुई आंबेडकर प्रतिमा
MP: गोण्ड कला की परंपरा को जीवित रखती आदिवासी संतोषी श्याम का सफर, संघर्ष और समर्पण से मिली पहचान

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com