MP: दो दिन से लापता पांच वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के घर पानी की टंकी में मिला, रेप के बाद की गई हत्या; कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट घेराव

मुख्य आरोपी अतुल महाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ घटना छुपाने के आरोप में उसकी मां बसंती और बहन चंचल को भी हिरासत में लिया गया है।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
Published on

भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके की वाजपेयी नगर मल्टी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दिन से लापता पांच वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार सुबह उसके ही पड़ोसी के घर की पानी की टंकी में मिला। बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को पानी की टंकी में डाल दिया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बच्ची अपनी दादी के घर से एक किताब लेकर पहली मंजिल स्थित अपने घर जा रही थी। तभी पड़ोसी अतुल महाले (25) ने उसे अपनी भांजी के साथ खेलने के बहाने घर बुलाया। आरोप है कि आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को अपने घर के पीछे वाले कमरे में रखी पानी की टंकी में डाल दिया।

दो दिन बाद हुई घटना का खुलासा

घटना के बाद पूरे इलाके में बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया गया। परिवार ने मंगलवार को ही शाहजहांनाबाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मल्टी की गहन तलाशी ली, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बाद, गुरुवार को पड़ोसियों ने आरोपी के घर से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो बच्ची का शव पानी की टंकी में पाया गया।

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अतुल महाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही उसकी मां बसंती और बहन चंचल को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि की है। आरोपी अतुल मूल रूप से खरगौन जिले का रहने वाला है, और कुछ महीनों से भोपाल में अपनी मां और बहन के साथ रह रहा था। घटना के वक्त उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और वह घर पर अकेला था।

दो दिन पहले हुई घटना के बाद जब परिवार को बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मल्टी और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। गुरुवार को जब बदबू फैलने लगी, तब जाकर पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली और इस भयावह सच से पर्दा उठा। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कब तक निर्दोष बच्चों को इस तरह के घिनौने अपराधों का शिकार होना पड़ेगा?

पुलिस की भूमिका पर सवाल

हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन स्थानीय लोग पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पहले ही सघन तलाशी की जाती तो शायद बच्ची को बचाया जा सकता था। पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने पूरी तत्परता से काम किया और हर संभव कोशिश की।

घटना के बाद बच्ची के स्वजनों ने बेहद भावुक माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इस घटना से आक्रोशित हैं। वे मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

कलेक्ट्रेट में कांग्रेस का प्रदर्शन

इस घटना के बाद भोपाल कलेक्टर ऑफिस में विधायक आरिफ मसूद की अगुआई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि प्रदेशभर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपियों को कठोरतम सजा दी जाए। विधायक मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी भी दी।

विधायक मसूद ने कहा, "डॉक्टर मोहन सरकार प्रदेश में अपराध को रोकने में पूरी तरह फैल है। यह घटना एक बार फिर हमें झकझोरती है और सोचने पर मजबूर करती है कि हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराधियों को सख्त सजा दिलवाना, और समाज में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हमें एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।"

NCRB: बच्चों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 8.7% की वृद्धि है। राजधानी भोपाल में भी बच्चों के खिलाफ अपराध की संख्या में वृद्धि हुई है, जहां 2022 में 758 मामले दर्ज किए गए। इसी महीने में, भोपाल में एक तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल शिक्षक द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई थी, जिसने समाज में आक्रोश पैदा कर दिया था।

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
MP के 32 निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति अमान्य, सर्च कमेटी बनाएगी नए कुलपति
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
MP में मानव तस्करी का मामला: तीन महिलाएं और एक खरीददार गिरफ्तार, राजस्थान में पीड़िता की जबरन कराई शादी!
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
MP सरकार की इस योजना के तहत आदिवासी युवाओं को मिलेगी सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए ट्रेंनिग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com