MP: उज्जैन में सरेआम महिला से रेप, प्रशासन और सरकार पर उठे सवाल, कांग्रेस ने कहा, "शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन"

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 4% अधिक हैं। वहीं, बच्चों के खिलाफ अपराध में 8.7% की वृद्धि दर्ज की गई। महिला अपराधों पर टॉप पर है एमपी।
सांकेतिक
सांकेतिक Indiatvnews.com
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला के साथ सरेआम रेप किया गया। यह वारदात शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर हुई, जहाँ आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस शर्मनाक घटना को किसी ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामले ने तेजी से तूल पकड़ा। घटना के बाद विपक्ष ने भाजपा की मोहन सरकार पर सवाल खड़े करते हुए उसे आड़े हाथों लिया है, खासकर इसलिए क्योंकि यह मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है।

यह घटना बुधवार की है, लेकिन वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता को थाने बुलाया और उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता 45 वर्षीय महिला है, जो कचरा-प्लास्टिक बीनकर अपना गुजारा करती है। महिला ने आरोपी का नाम लोकेश बताया है, जो उसे कोयला फाटक के पास मिला था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में उसके साथ रेप किया।

महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी उसे शादी का झूठा वादा देकर बहलाता रहा और उसे सड़क किनारे डस्टबिन की आड़ में ले गया, जहाँ उसने यह घिनौना अपराध किया। पीड़िता ने बताया कि वह शराब के नशे में थी और आरोपी ने धमकी देकर भागने की कोशिश की।

घटना का वीडियो वायरल

घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया, खासकर इसलिए क्योंकि वीडियो बनाने वाले ने मदद करने के बजाय केवल वीडियो बनाया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे पर दिनदहाड़े हुई, जहाँ आमतौर पर काफी भीड़ रहती है। इस इलाके में अस्पताल, पेट्रोल पंप, और शराब की दुकानें भी हैं, जिससे यह जगह और भी व्यस्त रहती है। इसके बावजूद किसी ने आरोपी को रोकने या पीड़िता की मदद करने की कोशिश नहीं की।

गुरुवार को पुलिस ने आरोपी लोकेश (28) पिता ओंकारलाल लहोरिया निवासी राजीव नगर, आगर रोड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, लोकेश मजदूरी और सब्जी बेचने का काम करता है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

विपक्ष ने सरकार को घेरा!

इस घटना के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। एमपी कांग्रेस के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया गया, "शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। सत्ताधीशों, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो।" कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुआ है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है।" विपक्ष के इन तीखे हमलों के बीच प्रदेश सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

कानून-व्यवस्था पर सवाल

यह पहली बार नहीं है जब उज्जैन इस तरह की घटनाओं से कलंकित हुआ हो। लगभग 11 महीने पहले भी उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था, जो महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ था। उस घटना ने भी प्रदेश और देशभर में आक्रोश फैलाया था, जहाँ राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने सरकार की आलोचना की थी। राहुल गांधी ने X पर लिखा था, "महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में है।"

NCRB: महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 4% अधिक हैं। वहीं, बच्चों के खिलाफ अपराध में 8.7% की वृद्धि दर्ज की गई। मध्यप्रदेश में भी बच्चों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं। भोपाल में ही 2022 में 758 मामले दर्ज हुए, जो राज्य के हालात को बयां करते हैं। एमपी महिलाओं के खिलाफ अत्यचारों के मामलों में टॉप पर है।

सांकेतिक
MP: सिंगरौली में आदिवासी किसान की हत्या, पुलिस की भूमिका पर सवाल, आरोपी भाजपा नेता अब तक फरार!
सांकेतिक
MP: नीमच में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा विरोध, शिकायतें अनसुनी रहने पर जमीन पर रेंगते हुए कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुँचा युवक
सांकेतिक
MP: अपनी जमीन पर अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान पर चालक ने चढ़ाया ट्रैक्टर, दर्दनाक मौत!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com