कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: देशभर में डॉक्टरों का प्रोटेस्ट, हाईकोर्ट सख्त, केंद्र की ओर से दिशा-निर्देश जारी

बुधवार की रात हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ मामले को लेकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल एसोसिएशन ने लेडी डॉक्टर के साथ ही हुई घटना को देखते हुए शनिवार को पूरे देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है।
फोटो साभार- इंटरनेट
फोटो साभार- इंटरनेट
Published on

नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बीते गुरुवार को लेडी डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की। इसके साथ ही सीबीआई ने आरजी मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए तलब किया है। वहीं बुधवार की रात हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ मामले को लेकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल एसोसिएशन ने लेडी डॉक्टर के साथ ही हुई घटना को देखते हुए शनिवार को पूरे देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि, 8-9 अगस्त की रात में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप की घटना हुई, रेप के बाद ही दरिंदे ने डॉक्टर की हत्या भी कर दी थी। डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में MD द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इसके साथ ही वो कॉलेज में ही डॉक्टर की ट्रेनिंग ले रही थी। जिस रात लेडी डॉक्टर के साथ ऐसी दुर्घटना घटी उसी रात उसने 12 बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ डिनर किया था। लेकिन उसके बाद ड्यूटी पर लेडी डॉक्टर का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

तोड़फोड़ मामले में 5 और लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते 14 अगस्त की रात तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इस मामले में अब 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।

कोलकाता की सड़कों पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

मामले में बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस मामले में कोलकाता की सड़कों पर कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के खिलाफ बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी ने कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रोटेस्ट कर रही है। इस दौरान बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है।

6 घंटे के भीतर दर्ज करानी होगी FIR

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला होने की स्थिति में संस्थान द्वारा 6 घंटे के भीतर FIR दर्ज करानी होगी। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों को दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि अगर डॉक्टर्स पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी होगी। इस संबंध में सभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मेमो भेज दिया है। मेमोरेंडम के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात हेल्थकेयर वर्कर के साथ मारपीट या किसी भी तरह की हिंसा होने पर अस्पताल/इंस्टिट्यूशन के हेड के ऊपर घटना के 6 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज कराने की जिम्मेदारी होगी।

कलकत्ता हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर के बाद आरजी कर हॉस्पिटल में साथी डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर बीते बुधवार की रात में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस मामले पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार पर सख्त टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि यह घटना राज्य मिशनरी की पूरी नाकामी को दर्शाता है। इससे बेहतर होगा अस्पताल बंद कर दिया जाए।

7000 लोग तो पैदल नहीं आ सकते?- हाई कोर्ट

हाई कोर्ट में अस्पताल में हुई तोड़फोड़ और सबूत मिटाने की कोशिशें की जांच को लेकर एक याचिका दायर हुई थी। इसमें कार्यवाही की मांग की गई थी। हाई कोर्ट ने कहा कि आमतौर पर अगर लोग अस्पताल में घुसते हैं, तो इमरजेंसी की स्थिति में भी पुलिस को वहां रहना पड़ता है। लेकिन अगर 7000 लोग एक साथ अंदर आते हैं तो यह मानना मुश्किल है कि यह राज्य सरकार की विफलता नहीं है। हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर 7000 लोग आ रहे थे तो पैदल तो नहीं आ सकते, इसलिए राज्य मशीनरी पूरी तरह से विफल हुई है।

वहीं राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत में कहा कि हमने स्थिति को संभाल लिया है। सरकार ने कहा कि आरोपियों की पहचान करके और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि घटना के बाद यह सब क्यों हो रहा है? आपने पहले क्यों उस पर ध्यान नहीं दिया?

सुरक्षा में चूक हुई है- हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ने कहा कि अगर 15 लोग घुसते हैं तो हम समझ सकते हैं, सुरक्षा में चूक हुई है। वहीं राज्य सरकार ने कहा कि हमने यह कभी नहीं कहा कि 7000 लोग अंदर घुसे थे। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि वह पूरे मामले पर एक हलफनामा दाखिल करें और पश्चिम बंगाल के नागरिक के तौर पर राज्य सरकार को भी परेशान होना चाहिए। हाई कोर्ट ने कहा कि आपको भी दुखी होना चाहिए। इसके बाद राज्य सरकार के वकील ने घटना पर दुख व्यक्त किया। हाई कोर्ट ने कहा कि बर्बरता किए जाने को लेकर कई संदेश मिले हैं। लोगों ने क्यों घुसकर तोड़फोड़ की, यह बातें समझ में नहीं आ रही है।

4 डॉक्टरों को सीबीआई ने किया समन

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टरों को सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में समन किया है. सूत्रों की मानें तो सीबीआई इन डॉक्टर्स से घटना की रात से जुड़े सभी घटनाक्रमों पर पूछताछ करने वाली है।

फोटो साभार- इंटरनेट
Women for Justice: राजस्थान की ये बहुजन बेटियां विधि के क्षेत्र में बना रही हैं अपनी पहचान, पढ़िए ये प्रेरणा देने वाली स्टोरी!
फोटो साभार- इंटरनेट
आदिवासी संगठन ने मणिपुर CM को लिखा- जनजातियों के साथ कोई भी भ्रम न केवल 'नस्लवादी, अभद्र और अपमानजनक' है, बल्कि 'आघातकारी' और हानिकारक भी है..
फोटो साभार- इंटरनेट
MP: गांधी मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज से अश्लील हरकत करने वाला डॉक्टर सस्पेंड, जानिए पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com