यूपी के सुल्तानपुर जिले के थाना हलियापुर में इंस्पेक्टर द्वारा महिला सिपाही के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी इंस्पेक्टर को महिला थानेदार 71 दिन पहले गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गई थी। उसके बाद से इंस्पेक्टर का कोई पता नही चल रहा है। इस मामले में एसपी ने सख्ती दिखाते हुए पूछताछ करने वाली महिला थानेदार को सस्पेंड कर दिया। वहीं दूसरी तरफ आईजी ने फरार चल रहे रेप के आरोपी इंस्पेक्टर पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। इंस्पेक्टर की तलाश में सुल्तानपुर जिले की एसओजी टीम क्षेत्र में पहुंची और आरोपित के एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर घंटों तक पूछताछ की।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यूपी के सुल्तानपुर जिले के हलियापुर में तैनात इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 14 जुलाई 2022 को एक महिला कांस्टेबल ने बेहोशी हालत में अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से आरोपी इंस्पेक्टर फरार चल रहा है।
शनिवार की सुबह सुल्तानपुर जिले की एसओजी टीम भोपा थाने पहुंची तथा स्थानीय पुलिस को लेकर क्षेत्र के गांव से आरोपी के एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर थाने ले आई। मामले को सुनकर गांव के अनेक लोग थाने पहुंच गए। घंटों पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।
सुल्तानपुर पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने महिला थानेदार मीरा कुशवाहा को सस्पेंड किया है। उनके स्थान पर दरोगा चित्रा सिंह को महिला थाने का प्रभार सौंपा है। निलंबित हुई दरोगा ने महिला कॉन्स्टेबल से रेप के मामले में इंस्पेक्टर निशु तोमर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उसके बाद से करीब 71 दिन बीत गये लेकिन इंस्पेक्टर ना तो ड्यूटी पर पहुंचा और ना ही घर। इस मामले में हाईकोर्ट ने डीजीपी से जवाब तलब किया तो निलंबन की कार्रवाई की गई।
दूसरी तरफ, इंस्पेक्टर की पत्नी ने सुल्तानपुर जिले में कोर्ट के आदेश पर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पति को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.