अलवर में मूकबधिर नाबालिग से हैवानियत, बेहोशी की हालत में रास्ते में फेंका, हालत नाजुक

सांकेतिक
सांकेतिक
Published on

अलवर। देश में आए दिन किसी न किसी शहर में लड़कियां हर रोज हैवानियत का शिकार हो रही हैं। अब अपराधों के लिये कुख्यात हो चुके राजस्थान के अलवर जिले में एक बार फिर दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मूकबघिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की हालत गंभीर है और अब वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

क्या है पूरा मामला

राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों से हैवानियत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुष्कर्म और गैंगरेप की घटनाओं के लिये देशभर में बदनाम हो चुके अलवर जिले में एक बार फिर से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आयी है।

अलवर में एक मूकबधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की हैवानियत भरी वारदात सामने आई है। आरोपी दुष्कर्म के बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गये। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे गंभीर हालत में अलवर से जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मामला अलवर के मालाखेड़ा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है। मालाखेड़ा थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय मूकबधिर बालिका मंगलवार शाम चार बजे से लापता थी। उसके बाद वह बालिका रात को तिजारा फाटक पुलिया के पास बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

पीड़िता की हालत गंभीर

नाबालिग से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर बेहोशी की हालत में फेंक कर आरोपी फरार हो गए हैं। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में नुकीली वस्तु से वार भी किया गया है। जिस वजह से उसे काफी गंभीर इंटरनल इंजरी थी।

उसे तत्काल इलाज के लिये आईसीयू में भर्ती किया गया। बालिका के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग ज्यादा होने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम समेत अन्य आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। वहां पीडिता का उपचार जारी है।

देर रात ही किया जयपुर रेफर

पीड़िता की हालत लगातार खराब हो रही थी। जिसको देखते हुए बाद में देर रात को ही उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

आरोपियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बालिका के साथ हैवानियत की हदें पार की गई हैं।  पुलिस ने रात को आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिये प्रयास कर रही है।

बदनाम हो चुका है अलवर

उल्लेखनीय है कि अलवर महिला संबंधी और अन्य अपराधों के लिये बुरी तरह बदनाम हो चुका है। अलवर में पहले भी महिलाओं और बालिकाओं के साथ हैवानियत भरी वारदातें सामने आती रही हैं।  खासकर दुष्कर्म और गैंगरेप की वारदातों ने अलवर जिले को शर्मसार कर रखा है।

अलवर पुलिस की कार्यशैली पर भी पूर्व में कई सवाल उठ चुके हैं। अलवर में अपराधों की दर को देखते हुए दो साल पहले वहां दो पुलिस जिले बना दिये गये थे। अलवर के भिवाड़ी में अलग से पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई थी। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को धर दबोचती है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com