उदयपुर हिंसा: मृतक छात्र देवराज की माँ ने भाजपा प्रदेश प्रभारी को कहा- इंसाफ है तो करो वरना लेडीज़ ..!

समाजजनों और भाजपा टीम की मौजूदगी में देवराज की माँ ने न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होने कहा- मुझे बेटे के बदले बेटा चाहिए, आज मैं रो रही हूँ ना, उसको (आरोपी की माँ) भी पता चले बेटे का दुख क्या होता है? जो मेरे बेटे के साथ हुआ वो किसी के बेटे के साथ ना हो."
भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाती हुई मृत छात्र देवराज की मां
भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाती हुई मृत छात्र देवराज की मां
Published on

उदयपुर- शहर में 16 अगस्त को एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच हुए विवाद में चाकूवार से मारे गए छात्र देवराज मोची की मां ने बुधवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के समक्ष न्याय की गुहार लगाई. भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण देवराज के घर परिजनों को सांत्वना और सहायता राशि देने पहुंचे थे.

इस बीच नम आँखों और रुंधाए स्वरों में देवराज की माँ ने भाजपा राष्टीय महसचिव और प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल से कहा - अब क्या किया है आपने मेरे बेटे के लिए? मुझे सिर्फ इन्साफ चाहिए, अगर इंसाफ है तो करो वरना लेड़ीजों के हाथ में सौप दो. हम सब संभाल लेंगे. देवराज की माँ ने आगे कहा- मुझे बेटे के बदले बेटा चाहिए, आज मैं रो रही हूँ ना, उसको (आरोपी की माँ) भी पता चले बेटे का दुख क्या होता है?

समाजजनों और भाजपा टीम की मौजूदगी में देवराज की माँ ने न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होने कहा- जो मेरे बेटे के साथ हुआ वो किसी के बेटे के साथ ना हो." त्वरित न्याय की मांग करते हुए भावुक माँ बोली - " न्याय के चक्कर में कई साल हो गए, कन्हेया के घरवाले अभी भी न्याय की आस में भटक रहे हैं, मैं कहाँ जाउंगी". पदाधिकारियों के आश्वासन पर देवराज की मां ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सबक मिले, कड़ी सजा आरोपियों को मिलनी चाहिए".

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए इस घटना पर दुख जताया. उन्होने कहा- ये बहुत हृदय विदारक घटना है जिसमे एक मासूम बालक की मौत हुई है, उसके मासूम चेहरे को देख कर मैं भी अपने आंसू नहीं रोक पाया तो ऐसे में उसके माता पिता की वेदना की कल्पना की जा सकती है. राठौड़ ने कहा कि आरोपी बालक को ऐसे संस्कार दिए हैं उस विषय पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इस मौके पर भाजपा संगठन की तरफ से परिवार को सहायता राशि दी गई.

ये पूरा मामला

उदयपुर के भट्टियानी चोहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत 16 अगस्त को दसवीं क्लास के आरोपी छात्र और देवराज के बीच होमवर्क की कॉपी नहीं देने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद इंटरवेल में आरोपी ने देवराज को स्कूल के बाहर गेट पर बुलाकर उसकी जांघ पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ देवराज को अस्पताल ले जाने में स्कूल स्टाफ ने तत्परता नहीं बरती, देवराज को उसके दो सहपाठी स्कूटी पर बिठाकर हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी हालत क्रिटिकल होने पर ICU में रखा गया. देवराज चार दिन तक होस्पीटल में जिन्दगी और मौत के बीच झूलता रहा. इस बीच स्कूली स्टूडेंट्स के इस झगड़े ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया. हिंदूवादी संगठनों ने धरना प्रदर्शन किये, कई जगहों पर आगजनी, पथराव हुए. वाहनों को फूंक दिया गया.

तनाव रोकने और लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने के लिए प्रशासन ने 16 अगस्त से 21 अगस्त तक शहर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित रखी. 20 अगस्त को एमबी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा देवराज को मृत घोषित किया गया. परिवार ने देवराज की बॉडी लेने से इंकार करते हुए आरोपी को फ़ासी देने की मांग की. समाजजनों ने प्रदर्शन किया और कई मांगे रखी जिसमे 2 करोड़ रूपये मुआवजा, परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को सुरक्षा और fast ट्रैक कोर्ट में मामले की ट्रायल शामिल था. प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की वार्ता के बाद 51 लाख रूपये क्षतिपूर्ति और अन्य मांगों पर सहमती बनी. अगले दिन 21अगस्त को सुबह कड़ी सुरक्षा और जाब्ते के बीच देवराज का अंतिम सस्कार संपन्न हुआ.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com