सामाजिक न्याय सम्मेलन 10 अप्रैल को गंगापुर सिटी में

तैयारियां पूरी, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदेशेखर आजाद करेंगे सम्बोधित
गंगापुर रेलवे स्टेशन
गंगापुर रेलवे स्टेशनफोटो साभार- विकिपीडिया
Published on

जयपुर। महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह के बीच राजस्थान के गंगापुर सिटी में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के बैनर तले भीम आर्मी सहित अन्य बहुजन संगठनों के सहयोग से सामाजिक न्याय सम्मेलन होगा। 

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का प्रदेश में यह तीसरा बड़ा सामाजिक न्याय सम्मेलन है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जनसम्पर्क में जुटे हैं। 

इसी के तहत आजाद समाज पार्टी प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी भी भरतपुर संभाग में गांव-गांव जाकर आमजन को गंगापुर सिटी में होने वाले कार्यक्रम में आने का न्यौता दे रहे हैं। गंगापुर सिटी के पास एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि दलित, आदिवासी व मुस्लिमों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जितेंद्र मेघवाल, इंद्र मेघवाल, कार्तिक भील, जुनैद-नासिर सहित कई उदाहरण है। समाज की महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार और हत्या का मामला हो या किसी भी प्रकार का अत्यचार का मामला, सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। आप जब न्याय मांगते हो, तो आपके खिलाफ मुकदमे होते हैं। आपको उठा कर जेल में डालने का काम किया जाता है। चौधरी ने कहा कि हमारे हक अधिकारों के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र शेखर आजाद इन सरकारों से लड़ रहे हैं। हमें उनका साथ देना होगा। 

गंगापुर रेलवे स्टेशन
[दलित हिस्ट्री मंथ विशेष] राजस्थान का जलियांवाला बाग नरसंहार (1913) : मानगढ़ की रक्तरंजित पहाड़ियां हैं जिसकी साक्षी

उन्होंने आगे कहा कि गंगापुर सिटी में हो रहे सामाजिक न्याय सम्मेलन ने पुरुष महिलाओं को भी अपने साथ ही सम्मेलन में लेकर आएं। तब ही समाज में परिवर्तन आएगा। महिला शक्ति ही सामाजिक परिवर्तन की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने युवा वर्ग को भी ऐसे कार्यक्रमों जाकर समाज को सुनने का आग्रह किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि इन अत्याचारों से निराश नहीं हो, बल्कि इसे आयोजनों में आकर समाज के प्रबुद्धों को सुने। ताकि उन्हें यह पता चले कि वह अकेले नहीं है। उनका भी नेतृत्व है। 

गंगापुर सिटी के सामाजिक न्याय सम्मेलन की कमान संभाल रहे वजीरपुर सरपंच एवं आजाद समाज पार्टी के प्रदेश मंत्री मुकेश बैरवा ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यहां ऐतिहासिक संख्या में भीड़ आने वाली है। इसी के हिसाब से तैयारी की गई है। मुख्य अतिथि एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद दोपहर 12 बजे के बाद हेलीकॉटर से सभा स्थल पहुंचेंगे। इनके अलावा भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न, आजाद समाज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रामलखन मीना, सत्यप्रकाश चौधरी, अनिल धेनवल, रविन्द्र भाटी, मोहनलाल बैरवा, आदि नेता भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

चुनावी वर्ष में महत्वपूर्ण है 'आसपा' का सम्मेलन

राजस्थान के भरतपुर सम्भाग के गंगापुर सिटी में सोमवार 10 अप्रैल को हो रहा सामाजिक न्याय सम्मेलन राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बहुजन बाहूल्य भरतपुर समभाग में भाजपा व कांग्रेस बड़े आयोजन कर पहले ही कर चुकी है। ऐसे में अब आजाद समाज पार्टी के बैनर पर हो रहा सामाजिक न्याय सम्मलेन भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक गणित गड़बड़ाने वाला है। ऐसे में यह भी साफ है कि इस सम्मेलन पर राजस्थान की दोनों प्रमुख पार्टियों की पैनी नजर रहने वाली है। 

दलित बेटी के न्याय के लिए रानीवाड़ा में प्रदर्शन

राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली में 9 वर्षीय आदिवासी लड़की के बलात्कार के बाद हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने के आरोपियों को फांसी व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर भीम आर्मी जालौर के रानीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। भीम आर्मी नेता भंवरसिंह ने बताया कि सोमवार 10 अप्रैल आदिवासी व दलित समाज के विभिन्न संगठन सामूहिक प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। 

10 अप्रैल सुबह 11 बजे भीम आर्मी सहित आदिवासी, दलित व अन्य बहुजन संगठन के लोग वाल्मीकि आश्रम रानीवाड़ा में एकत्रित होंगे। बैठक के बाद दोपहर 12बजे पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे। 

इससे पूर्व रविवार शाम उदयपुर के मावली में शोक सभा हुई। आदिवासी दलित व बहुजन संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर मावली प्रकरण में हवस का शिकार बनी 9 वर्षीय बेटी को श्रद्धांजलि दी।

गंगापुर रेलवे स्टेशन
राजस्थान: हैवानियत की शिकार बनी नाबालिग के परिजनों को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा आदिवासी समाज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com