जयपुर। राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 शुक्रवार शाम से जाम है। दरअसल 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के लोगों ने हाईवे को बंद कर दिया है। प्रशासन ने आंदोलन को तेज होते देख भरतपुर के नदबई, वैर और भुसावर में इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी हैं। आंदोलन कर रहे लोग रातभर हाईवे पर लाठियां लिए बैठे रहे। प्रदर्शनकारी अरोदा, हंतरा और बेरी गांवों से गुजर रहे हाईवे पर जगह-जगह पत्थर लगाकर हाईवे जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी यहाँ आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, दिनभर प्रदर्शन के बाद करीब 500 लोग हाईवे पर पत्थर रखकर जाम लगा दिए और वहीं बैठ गए। ये लोग देर रात तक सड़क पर जाम लगा कर नारेबाजी करते रहे।
आंदोलन को देखते हुए भरतपुर पुलिस प्रशासन इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। आरक्षण आंदोलन को लेकर किसी तरह से सोशल मीडिया के जरिए कोई अफवाह नहीं फैले इसके लिए नदबई, वैर और भुसावर इलाके में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई है। इंटरनेट पर यह प्रतिबंध शनिवार रात 12 बजे तक रहेगा। आंदोलनकारियों का आरोप है कि उन्हें वर्षों से उपेक्षित किया गया है। प्रदर्शनकारी आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सैनी समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर इससे पहले भी सड़कों पर प्रदर्शन किया था। अब वह एक बार फिर से सड़कों पर आ गया है। हाइवे जाम होने के कारण सड़क पर बहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों में बढ़ते आक्रोश के चलते माहौल को देखते हुए जिला पुलिस और अधिकारी अलर्ट मोड पर पर हैं। प्रदर्शनकारियों से बात करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता किरोड़ी लाल सैनी ने कहा कि 5-7 साल से सैनी समाज आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार लगातार लॉलीपॉप थमाती आ रही है। किरोड़ी लाल ने कहा कि सरकार के मंत्री विधायकों ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे 21 पर भारी पुलिस तैनात कर दी। हमने सारे दिन संघर्ष किया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हमारे लोगों पर लाठीचार्ज किया। अब हमारे समाज में आक्रोश है। हमने सोच लिया था कि चाहे एक मिनट के लिए करें, लेकिन हाईवे जाम जरूर करेंगे। सैनी समाज के लिए हम 12 परसेंट आरक्षण की मांग करते हैं। साथ ही ये चाहते हैं कि हमारे गिरफ्तार किए गए सभी साथियों को छोड़ा जाए। छात्र नेता किरोड़ी लाल ने कहा अगर वे नहीं छूटे तो हम पूरे राजस्थान को जाम कर देंगे। हमारा समाज काफी पिछड़ा है। उनके पास घर तक नहीं हैं, शिक्षा के साधन नहीं हैं।
वहीं सम्राट अशोक सेना की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजली ने कहा कि हमने नवकुश कल्याण बोर्ड के गठन की मांग रखी है। सीएम का धन्यवाद देते हुए अंजलि ने कहा कि उन्होंने महात्मा फुले बोर्ड का गठन किया, लेकिन हमें एडवाइजरी बोर्ड नहीं चाहिए। इस बोर्ड में कोई अध्यक्ष उपाध्यक्ष नहीं है। जैसे गुर्जरों के लिए देवनारायण बोर्ड बनाया गया है, वैसे ही हमें बोर्ड चाहिए। लेकिन सरकार तारीख पर तारीख दे रही है। मंत्री ने भी हमारी सीएम से मुलाकात नहीं कराई। रोहिणी कमीशन के जरिए समाज का सर्वे कराने की बात थी, लेकिन वह भी नहीं हुआ। अंजलि ने कहा मंत्री मुरारी लाल ने तारीखों में अटका दिया। हमने अप्रैल में अरोदा में चक्का जाम की घोषणा की थी। हमारे संघर्ष को क्रूरता व निरंकुशता से कुचलने की कोशिश की। आंसू गैस के गोले छोड़े, वाटर कैनन का प्रयोग किया, लाठीचार्ज किया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.