जयपुर। इंद्र मेघवाल हत्याकांड मामले में शुक्रवार को जालौर कलक्टर निशांत जैन व एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने एक बार फिर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दोनों अधिकारी दोपहर करीब 12 बजे सुराणा गांव स्थित पीडि़त के घर पहुंचे। यहां इंद्र मेघवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इससे पहले गत गुरुवार को पुनः जोधपुर आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट से डिटेन कर लिया। वहीं देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चंद्रशेखर की बात पीड़ित परिवार से करवाई। चंद्रशेखर ने ट्वीट कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार आजाद को दिल्ली वापस रवाना कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया
सुराणा गांव में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मटकी से पानी पीने की बात पर दलित छात्र की पिटाई से मौत के आरोपों के बाद बाद भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गत 17 अगस्त को हवाई यात्रा कर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए जोधपुर पुलिस ने उन्हें डिटेन कर दिल्ली छोड़ दिया था। इसकी जानकारी भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट कर दी थी। इसके बाद फिर 18 अगस्त को चन्द्र शेखर आजाद हवाई यात्रा कर जोधपुर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया। इससे जोधपुर, जालौर व दिल्ली में भी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। जगह-जगह प्रदर्शन हुए और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं। जालौर जिला मुख्यालय पर दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम करने का प्रयास किया।
निष्पक्ष जांच पर सन्देह
जालौर जिला मुख्यालय पर आरोपी शिक्षक छैलसिंह के समर्थन में सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। दावा किया गया कि प्रदर्शन में 36 कौम के लोग शामिल हुए है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो जालौर जिला मुख्यालय के मठ का बताया गया है। वीडियो में एक व्यक्ति खुद को संस्कारी सर्व समाज का प्रतिनिधि बताकर धमकी भरे लहजे में बात कर रहा है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी खड़े हैं। दलित संगठनों ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है।
वायरल वीडियो पर भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब प्रशासन और पुलिस इन्द्र के हत्यारोपी के पक्ष में धमकी देने वालों की तालियां बजाके उनकी हौसला अफजाई करेंगे तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसी जांच होगी और हमारे भाई को न्याय किस तरह मिलेगा।
कल आएंगे आठवले
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले व नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल कल सुराणा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां कर ली है। इधर, तनावपूर्ण माहौल व परिवार की सुरक्षा को देखते हुए सुराणा गांव में अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.