सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की मलारना डूंगर तहसील के पीलवा नदी गांव की बैरवा बस्ती के रहवासियों की पीड़ा द मूकनायक में प्रकाशित होने के बाद राजस्थान पंचायत राज विभाग ने संज्ञान लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी को समस्या समाधान के निर्देश दिए है। पंचायत राज विभाग के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी काशीराम जाट ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र जैन के साथ गत मंगलवार सुबह पीलवा नदी पहुंचे। पीलवा नदी से बैरवा बस्ती के लिए आगे बढ़े तो चंद कदम दूर चलते ही कीचड़ भरा रास्ता मिला। सरकारी वाहन कीचड़ में फंस गया। अधिकारी कीचड़ भरे रास्ते से होकर बस्ती तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
इधर, बस्तीवासियों को सरकारी अधिकारी के आने की जानकारी मिली तो कीचड़ भरा रास्ता पार कर यह लोग अधिकारी तक पहुंच गए। अधिकारी ने इनकी पीड़ा सुनी। मौके पर खड़े रहकर बैरवा बस्ती से पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाले रास्ते पर मौरंग डाल कर जेसीबी मशीन से रास्ता दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू करवा दिया। बस्ती वासियों के लिए पंचायत मुख्यालय तक आने के लिए रास्ता सही होने की उम्मीद तो नजर आई। लेकिन बस्ती से मलारना स्टेशन जाने वाले रास्ते की स्थिति अभी ठीक नहीं हो पाई है। राजस्व विभाग का मामला बताते हुए विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को तहसीलदार के पास जाने की सलाह दी है।
बच्चों के लिए नहीं आसान डगर
पीलवा नदी बैरवा बस्ती से स्कूल जाने वाले बच्चों की समस्या का अभी भी समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि बैरवा बस्ती से मलारना स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। यही वजह है कि हमारे बच्चे जान जोखिम में डाल रेल पटरियों पर पैदल चल कर स्कूल जाते हैं।
पंचायत अधिकारी ने रास्ते के लिए तहसीलदार के पास जाने की बात कही है। साथ सरपंच पर मोरम की जगह रास्ते में चिकनी मिट्टी डालने का आरोप भी लगाया है।
इस संबंध में विकास अधिकारी काशीराम जाट का कहना है कि आपकी खबर का हवाला देते हुए पंचायत राज विभाग से निर्देश मिले थे। मौके पर पहुंचा। रास्ते में कीचड़ है। मौके पर खड़े रहकर मोरम डालने का काम शुरू करवा दिया है। स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते के लिए तहसीलदार से मिलना होगा। रास्ता खुलवाना उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।
तहसीलदार किशन मुरारी मीना से बैरवा बस्ती के रास्ते को लेकर द मूकनायक ने बात की तो उन्होंने पटवारी को मौके पर भेजने की बात कही। तहसीलदार का कहना है कि राजस्व रिकार्ड के साथ पटवारी को मौके पर भेजेंगे। रिकार्ड में रास्ता होगा तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.