जयपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से राजधानी जयपुर में आए विभिन्न पत्रकार संगठनों ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन किया। सभी पत्रकार सुबह 10 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब पर जमा हुए। यहां से संयुक्त पत्रकार संघ के बैनर तले हाथों में 'पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो' आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर से विधानसभा भवन के घेराव के लिए रवाना हुए।इस दौरान पत्रकारों के साथ भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
जैसे ही पत्रकार नारे बाजी करते हुए विधानसभा भवन के नजदीक पहुंचे तो पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर पत्रकारों की रैली को रोक दिया। काफी देर तक यहां पत्रकारों ने नारेबाजी की। इसके बाद आईएफडब्ल्यूजे संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी व पत्रकार सड़क पर धरने पर बैठ गए। राठौड़ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल को सरकारी वाहन से पुलिस विधानसभा भवन ले गई। जहां मुख्यमंत्री की गैर मौजूदगी में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन लेने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास विधानसभा पत्रकार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के साथ बेरीकेटिंग तक पहुंचे। वहीं पत्रकारों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पत्रकारों के प्रदर्शन में सवाईमाधोपुर जिले से भी दर्जनों पत्रकार शामिल हुए। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने द मूकनायक से बात करते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकार काफी मुश्किलों और परेशानियों के साथ कवरेज करने के लिए जाते हैं। कवरेज के दौरान असामाजिक तत्व पत्रकारों पर हमले करते हैं। पत्रकार लम्बे समय से सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वकीलों ने भी सुरक्षा कानून की मांग की थी। सरकार ने मांगें मान ली। हमें उम्मीद है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा कानून लागू करेगी।
उपेन्द्र राठौड़ ने कहा कि काफी लम्बे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की हमारी मांग है। आज सरकार ने जहां तक आने की हमें अनुमति दी वहां तक हम आए हैं। सरकार ने हमारी बात सम्मान से सुनी है। उम्मीद है सरकार इस मांग पर सही निर्णय लेगी।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में हमने जो वादा किया उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। पहली एसेम्बली बैठक में ही चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज घोषित कर दिया गया। आज मुख्यमंत्री यहां नहीं है। उनसे बात करूंगा। पत्रकार हम से अलग नहीं है। हमारी सरकार पत्रकारों का सम्मान करती है। यही वजह है कि मुझे जैसे ही आप लोगों का मैसेज मिला खुद चलकर आप लोगों के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि पत्रकार हित के सभी मुद्दों का समाधान करने की जिम्मेदारी हमारी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.