जयपुर। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का चौथा सामाजिक न्याय सम्मेलन जोधपुर में होगा। मुख्य अतिथि भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में होने वाला यह सामाजिक न्याय सम्मेलन राजनीतिक रूप से भी खास माना जा रहा है।
सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई है। जोधपुर में रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सभा स्थल पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया।
इससे पूर्व जोधपुर में रावण का चबूतरा मैदान में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला व विधानसभा क्षेत्र स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ प्रदेश स्तर के नेताओं ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए भीम आर्मी प्रदेश के प्रभारी सतपाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान में दलित, आदिवासियों और मुस्लिम समाज के लोगों पर निरन्तर अत्याचार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन अत्यचारों पर अशोक गहलोत सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। राजस्थान में होने वाले दलितों और आदिवासियों तथा मुसलमानों पर लगातार हो रहे अत्याचारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा यही वजह है कि आजाद समाज पार्टी जिला स्तर पर सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन कर लोगों के हक और अधिकारों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रही है।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर राम लखन मीना ने कहा कि आजाद समाज पार्टी राजस्थान में प्रत्येक संभाग मुख्यालय स्तर पर सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित कर रही है। आखिर में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सामाजिक न्याय को लेकर महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
प्रोफेसर मीणा ने कहा कि दलितों, आदिवासियों पिछड़ों, गरीबों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर राज्य सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस कारण राजस्थान की जनता में आक्रोश व्याप्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
उन्होंने कहा सम्मेलन के प्रचार प्रसार को देखते हुए जोधपुर संभाग के सभी जिलों और जोधपुर के आस-पास के गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। दलित और आदिवासियों को सरकसरी अनदेखी से निजात दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी से उम्मीद नजर आ रही है। जोधपुर में होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन को लेकर सम्भाग की जनता में उत्साह भी है।
बैठक के दौरान भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल ने कहा कि राजस्थान में दलित, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने में गहलोत सरकार नाकाम रही है। अब सबकी निगाह चंद्रशेखर आज़ाद पर है और वही दलित आदिवासियों की आखिरी उम्मीद है।
आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश मोसलपुरिया ने कहा कि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी राज्य में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पश्चिमी राजस्थान प्रभारी जितेंद्र हटवाल ने कहा कि इस सामाजिक न्याय सम्मेलन में लोगों के आने के रुझान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
जोधपुर में होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन के संयोजक आनंद पाल आज़ाद ने बताया कि हमारी टीम रात दिन मेहनत कर गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद के संदेश को आमजन तक पहुंचा रही है। स्थानीय लोगों में उनका सम्मान है।
इस बैठक में आजाद समाज पार्टी कांशीराम, भीम आर्मी के प्रदेश, जिला एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता केपी चौधरी, मुकेश सोडा, स्वामी पूर्ण प्रकाश, सुनील भाटी सरगरा, विजेंद्र, जगदीश बारूपाल, सूरजगढ़ मनोहर लंकेश, राकेश मेघवाल, राकेश सुरपुरा, संदीप सोडा, महेश मेघवाल, चंदू डोली, दिनेश मेघवाल, मायाराम, रामपाल, कैलाश लाडला, रेखा मेवाड़ा, उर्मिला मेवाड़ा, विष्णु, महेश्वर, सुरेश नागोरी, गणेश मेघवाल, रणजीत मेघवाल, इंसाफ भाई, और लाला मेघवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.