राजस्थान: "संविधान आपके द्वार" अभियान के तहत अधिवक्ताओं से संवाद

विभिन्नताओं को एक-सूत्र में पिराने में भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका- डॉ. दिनेश गहलोत
संविधान आपके द्वार
संविधान आपके द्वार
Published on

जयपुर। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन (एआईएलयू) एवं अंबेडकर अध्ययन केंद्र, जेएनवीयू के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट के हैरिटेज परिसर के लाइब्रेरी हॉल में सेमिनार आयोजित कर "संविधान आपके द्वार" अभियान के तहत अधिवक्ताओं से संवाद किया गया।

सेमीनार के मुख्य-वक्ता अंबेडकर अध्ययन केंद्र, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. दिनेश गहलोत ने कहा कि हमारा देश भारत असंख्य विभिन्नताओं वाला देश है। अनेक भाषाओं, धर्मों, जातियों, संस्कृतियों और विचारधाराओं के बावजूद हम एक-सूत्र में बंधे रहे। भिन्नताओं के बावजूद भारतीयों को एक साथ रखने के  लिए हमारे महानतम संविधान की अहम भूमिका है।

अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि, संविधान के मूल ढांचे के साथ छेड़छाड़ करने के अनेक प्रयास किए गए, लेकिन हमारी न्यायपालिका ने एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए उन प्रयासों को विफल कर दिया, "केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य" के मामले ने हमारी न्यायपालिका की भूमिका को रेखांकित किया है, यह सब तभी हो पाया जब इस प्रकार के प्रावधान हमारे संविधान में थे।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संविधान के मूल ढांचे को ध्वस्त करने के प्रयास किए जा सकते है। उम्मीद की जा सकती है कि हमारी न्यायपालिका अपने समीक्षात्मक दायित्व का निर्वहन ठीक से करेगी। उन्होंने संविधान निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तमाम व्यक्तियों को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता ने आज भी भारत को अटूट रखा हुआ है।

सेमिनार की अध्यक्षता के लिए एक अध्यक्ष-मंडल का गठन किया गया, जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट धीरेंद्र दाधिच, एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव गिरधर सिंह भाटी, एडवोकेट मोहम्मद अली राव एवं एडवोकेट रामचंद्र लेखावत को शामिल किया गया।

सेमिनार की शुरुआत में आगन्तुकों का स्वागत राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव एडवोकेट मोहन जाखड़ ने किया। सेमिनार के आखिरी में मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष मंडल को स्मृति चिन्ह के रूप में भारत के संविधान की प्रस्तावना भेंट की गई।

एआईएलयू के जिला सचिव एडवोकेट महिपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एडवोकेट पी.आर. मेघवाल, एडवोकेट हनुमान राम विश्नोई, एडवोकेट किशन मेघवाल, एडवोकेट क्षमा पुरोहित, एडवोकेट शारदा विश्नोई, एडवोकेट रतन अणकिया, एडवोकेट स्वरूप राम बामणिया, एडवोकेट मोहित पंवार, एडवोकेट लालचंद पंवार, एडवोकेट दिलीप बारूपाल, एडवोकेट बुद्धपाल सिंह बरवड़, एडवोकेट कैलाश राठौड़, एडवोकेट डी.आर.मेहरा, एडवोकेट दिनेश सी माली, एडवोकेट बी.आर.परमार, एडवोकेट महेंद्र कुमार गुर्जर, एडवोकेट आकाश खान, एडवोकेट रफीक खान मेहर, एडवोकेट दिनेश पुरोहित, एडवोकेट देवेंद्र सिंह, एडवोकेट हरीचरण प्रजापत, एडवोकेट युवराज परमार, एडवोकेट गौरव माथुर, एडवोकेट शक्ति सिंह राजपुरोहित समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

संविधान आपके द्वार
सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संविधान आपके द्वार
गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल में विदेशी मुस्लिम छात्रों पर हमले का क्या है पूरा मामला?
संविधान आपके द्वार
राजस्थान: लोकसभा चुनाव से पहले आयोग, निगम व बोर्डों में राजनीतिक नियुक्तियां करने से भाजपा को कितना होगा लाभ?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com