राजस्थान: रेसलर बेटियों के सम्मान में सड़क पर उतरे भीम आर्मी कार्यकर्ता

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी का प्रदेश भर में प्रदर्शन, जिला कलक्टरों को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
राजस्थान: रेसलर बेटियों के सम्मान में सड़क पर उतरे भीम आर्मी कार्यकर्ता
Published on

जयपुर। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहीं रेसलर बेटियों को न्याय दिलाने, सेंट्रल विस्टा का नाम बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के नाम पर रखने व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के साथ अल्पसंख्यक और अन्य बहुजन जातियों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने गत शुक्रवार को सड़कों पर उतकर कर प्रदर्शन किया। प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टरों को ज्ञापन सौंपे गए।

भीम आर्मी एकता मिशन राजस्थान प्रदेश प्रभारी अनिल घेनवाल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार व राजस्थान में गहलोत सरकार देश एवं राज्य के विभिन्न हिस्सों में आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में असफल रही है। देश के दिल दिल्ली में जंतर-मंतर पर देश की महिला पहलवानों के साथ केंद्र सरकार में संसद व कुश्ती फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रही है।

पोक्सो व अन्य धराओं में नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस ने आंदोलन कर रहीं महिला पहलवानों से बदसलूकी की है। घेनवाल ने कहा केंद्र सरकार आरोपी को बचाने के लिए पुलिस बल का उपयोग कर पीड़ितों को डरा रही है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। यह अत्यंत ही चिंताजनक है। केंद्र सरकार लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए पोक्सो एक्ट में नामजद आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करे।

भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण मेहरा ने कहा कि राजस्थान में 2 अप्रैल 2018 के आंदोलनकारियों पर दर्ज हुए मुकदमों को राज्य सरकार ने अभी तक वापस नहीं लिया है, जबकि दूसरी जाति के आंदोलनों के दौरान दर्ज मुकदमों को सरकार ने वापस लिया है। ऐसे में एससी, एसटी के लोगों पर आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को राज्य सरकार तत्काल वापस ले। एससी व एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 और यथा संशोधित अधिनियम 2018 की भावनाओं के अनुरूप उसकी अनुपालना हो। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार एससी व एसटी की सभी योजनाएं और अन्य संबल योजनाओं के मद में आवंटित धनराशि इन वर्गों के लिए विशेष रूप से खर्च नहीं कर रही है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

दौसा में संगठन ने किया प्रदर्शन
दौसा में संगठन ने किया प्रदर्शन

नव निर्मित संसद भवन का नाम बाबा साहब के नाम रखने की मांग

भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम दौसा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। आजाद समाज पार्टी कांशीराम से प्रशांत वर्मा एवं भीम आर्मी संगठन से उम्मेद भीम के नेतृत्व में बहुजन समाज के लोगों ने नव निर्मित नए संसद भवन का नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने की मांग की। दौसा जिले में ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी पाठशाला प्रभारी उमेश बैरवा, जिला प्रभारी जसंवतसिंह, कोमल बैरवा, राजू बनियाना, प्रकाश बैरवा, रिंकू गैरोटा, राजेन्द्र पावटा, धीरज उदयपुरा, विक्की उदयपुरा, मुकेश कुमार बौद्ध, राजाराम, नरेश जोनवाल, डालचंद, अशोक सिंह सम्राट, धर्मेंद्र गंगवाल, प्रकाश महावर आदि लोग उपस्थित रहे।

सिरोही में शोषित-वंचित समाज के खिलाफ अत्याचार रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
सिरोही में शोषित-वंचित समाज के खिलाफ अत्याचार रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

सिरोही, पाली, नागोर, जालौर व झालावाड़ में भी प्रदर्शन

भीम आर्मी भारत एकता मिशन सिरोही के नेतृत्व में शोषित वंचित समाज के खिलाफ अत्याचार रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री मोतीलाल हिरागर, जिलाध्यक्ष सुरेश जोयला, आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबालाल, उपाध्यक्ष कैलाश रैगर, कोषाध्यक्ष मांगीलाल ओड़ा, तहसील अध्यक्ष पिण्ड़वाड़ा सुभाष गमेती, प्रवीण, ताराचंद, पन्नालाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार भीम आर्मी बारां के कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यकों के तमाम मामलों के न्याय की मांग को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

राजस्थान: रेसलर बेटियों के सम्मान में सड़क पर उतरे भीम आर्मी कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश: जमीनी विवाद के चलते राजगढ़ में दलित युवती से गैंगरेप, मुरैना में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com