जयपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर ढाई वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन धरना स्थल पर बीते दिनों सरकारी बुलडोजर चल गया। किसानों का आरोप है कि सूर्योदय से पहले उपखण्ड अधिकारी सवाईमाधोपुर व नगर परिषद आयुक्त भारी भरकम पुलिस जाब्ते के साथ कलक्टरी पहुंचे। बुलडोजर चलवाकर आंदोलन कर रहे किसानों के तंबू को उखाड़ दिया। कार्रवाई से किसानों में आक्रोश है। अब किसान बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए है। वहीं आगामी 7 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर महापड़ाव करेंगे।
संवैधानिक आन्दोलन को जबरन खत्म करने का आरोप
सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन व स्थानीय किसानों के संघर्ष मंच भुप्रेमी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की मांगों के समर्थन में ढाई साल से चल रहे धरने के स्थल पर बुलडोजर चलवा कर संवैधानिक आंदोलन को अवैधानिक तरीके से कुचलने के आरोप लग रहे है। किसानों के संघर्ष मंच भुप्रेमी परिवार से जुड़े मुकेश भुप्रेमी बताते है कि जिला मुख्यालय पर किसानों की मांगों को लेकर जिले भर के किसान संवैधानिक तरीके से धरना देकर आंदोलन कर रहे थे। किसानों ने एक लाख रुपए की लागत का टेंट लगा रखा था।
धरना स्थल पर नियमानुसार बिजली कनेक्शन लिया गया था। कूलर पंखे लगे थे। खाना बनाने के बर्तन व सामग्री भी थी। 17 अगस्त 2022 की रात रामसहाय बिलोपा व शिवदयाल मीना लोरवाड़ा की धरना स्थल पर सोने की जिम्मेदारी थी। 18 अगस्त 2022 की सुबह सूर्योदय से पहले सवाईमाधोपुर एसडीएम व नगरपरिषद आयुक्त, पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर सो रहे किसानों को डरा धमका कर हटा दिया। जेसीबी मशीन से तंबू उखाड़ कर धरना स्थल का सभी सामान खुर्द-बुर्द कर दिया।
ज्ञापन सौंपा, नहीं हुई कार्रवाई
किसानों का कहना है कि राजनेताओं के इशारे पर किसान आंदोलन को कुचलने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हमने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। किसान बताते है कि किसानों पर अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों के धरना स्थल पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की तो 7 सितंबर को किसान जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस मामले में द मूकनायक ने सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।
इधर, राकेश टिकैत भी राजस्थान के दौरे पर
संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता व किसान नेता दो दिन राजस्थान के हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले के दौरे पर रहे। टिकैत ने हनुमानगढ़ जंक्शन की धानमंडी में किसान महापंचायत को संबोधित किया। राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील व किसान नेता युद्धवीर सिंह भी साथ रहे। टिकैत ने ट्रैक्टर रैली भी निकाली। सभा में टिकैत ने कहा कि एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगे पूरी नहीं होने तक किसान आंदोलन के लिए तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि देश में फिर बड़े स्तर पर किसान आंदोलन हो सकता है। राजस्थान सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली व पानी उपलब्ध नहीं करवा रही है। राजस्थान सरकार से बात करेंगे। मांगे नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.