कौन हैं प्रेमचंद बैरवा? बने राजस्थान के पहले दलित डिप्टी सीएम

प्रेमचंद बैरवा दूदू से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की.
प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान
प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान
Published on

नई दिल्ली: राजस्थान में लंबे समय के सस्पेंस के बाद मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नामों का ऐलान हो गया है. भजन लाल शर्मा को सीएम और साथ में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. आइए जानते हैं कि आखिर प्रेमचंद बैरवा कौन हैं.

दूदू से विधायक हैं बैरवा

प्रेमचंद बैरवा दूदू से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. बैरवा ने नागर को 35743 वोटों के अंतर से हराया था. प्रेमचंद बैरवा दलित परिवार से आते हैं और उन्होंने अपना राजनीतिक सफर एबीवीपी से शुरू किया था. उन्होंने 1995 में पहले ब्लॉक संगठन में काम किया. 2013 में जब दूदू एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुई तब उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीता.

जातिगत समीकरण साधा

बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम घोषित कर बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग का उदाहरण पेश किया है. बैरवा या बेरवा राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और दिल्ली में रहने वाली अनुसूचित जाति है. सीएम के पद पर ब्राह्मण, डिप्टी सीएम के पद पर पूर्व राजघराने की दीया कुमारी और एक अनुसूचित जाति के चेहरे को पेश कर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है.

राजनाथ ने वसुंधरा को साधा

भाजपा ने पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राजस्थान भेजा था. सह-पर्यवेक्षक सरोज पांडे व विनोद तावड़े उनके साथ जयपुर आए थे. राजनाथ ने विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा राजे से वन-टू-वन मीटिंग की थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अगर वसुंधरा को सीएम बनाने की घोषणा नहीं की गई तो बड़ा उलटफेर हो सकता है।

प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान
कौन हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी? भाजपा ने वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर किया पेश
प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान
कौन है भजन लाल शर्मा? RSS की पसंद से बने राजस्थान के मुख्यमंत्री
प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान
जानिए कौन हैं मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com