कांग्रेस जब केंद्र में थी तब SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस साक्षात्कार के बाद आया है जिसमें राहुल अमेरिका में एक साक्षात्कार के दौरान आरक्षण पर बात कर रहे हैं।
मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
Published on

उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख व पूर्व यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को कांग्रेस पर आरक्षण में बड़ा रोड़ा बनने का आरोप लगाया। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मायावती ने लिखा कि, "कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी। केन्द्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया इसका यह प्रमाण।"

उन्होंने आगे कहा, "इनके द्वारा (कांग्रेस) देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता। कांग्रेस ने न तो ओबीसी आरक्षण लागू किया और न ही SC/ST आरक्षण को सही से लागू किया।"

"इससे स्पष्ट है कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती है तो इन उपेक्षित SC/ST/OBC वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर इनके हित व कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जब सत्ता में रहती है तो इनके हित के विरुद्ध लगातार कार्य करती है। ये लोग इनके इस षडयंत्र से सजग रहें", मायावती ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा।

आपको बता दें कि मायावती का यह बयान सोशल मीडिया पर तब आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अमेरिका में एक साक्षात्कार के दौरान आरक्षण पर एक विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश: कुर्मी समाज के युवक को ठाकुरों ने जिंदा जलाया, बहुजन समाज के लोगों का फूटा गुस्सा!
मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
मंगेश यादव की हत्या या एनकाउंटर! सोशल मीडिया पर 17 सितंबर उत्तर प्रदेश बंद की अपील
मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
"आदिवासियों के घर जलाने को कहने वाले उस भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं किया तो.."—BAP सांसद राजकुमार रोत ने क्यों दिया अल्टीमेटम?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com