UP: मायावती ने NEET UG-PG परीक्षा रद्द करने की मांग की

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मांग की है कि NEET UG-PG परीक्षा रद्द करके पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए।
बसपा सुप्रीमो, मायावती
बसपा सुप्रीमो, मायावती
Published on

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने स्नातक और परास्नातक मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रीकृत राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को समाप्त करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की वकालत की है।

गुरुवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मायावती ने NEET परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, "आल-इण्डिया नीट-यूजी मेडिकल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर स्वाभाविक तौर पर सड़क से लेकर संसद व मा. सुप्रीम कोर्ट तक में यह मामला गर्माया रहा। अब नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन लाखों परीक्षार्थियों व उनके परिवार वालों को इसको लेकर हुआ दुःख-दर्द व मानसिक पीड़ा हमेशा सताएगी।"

उन्होंने आगे लिखा, "केन्द्र मेडिकल की इतनी अहम परीक्षा सही से कराने के मामले में देश को अश्वस्त कर पाने में अभी तक विफल है जो समस्या को और गंभीर बना रहा है। अतः केन्द्रीयकृत मेडिकल नीट यूजी-पीजी परीक्षा को समाप्त कर इसके लिए पुनः पुरानी व्यवस्था क्यों न बहाल हो, जैसाकि कई राज्य सरकरों की माँग है।"

बसपा सुप्रीमो, मायावती
राजस्थान: जमीन हड़पने के लिए दलित परिवार पर जानलेवा हमला, समुदाय ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
बसपा सुप्रीमो, मायावती
सेप्टिक टैंक्स में गई सैकड़ों जानें लेकिन केंद्र सरकार के मुताबिक 5 सालों में Manual Scavenging की एक भी रिपोर्ट नहीं !
बसपा सुप्रीमो, मायावती
कर्नाटक: पंचमसाली लिंगायत समुदाय का ओबीसी की श्रेणी 2A में शामिल करने का क्या है पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com