प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रांसजेंडर, सफाईकर्मी सहित यह लोग हो सकते हैं शामिल!

शपथ ग्रहण समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में तमाम नामचीन हस्तियों सहित मजदूरों को भी भेजा गया आमंत्रण.
शपथ ग्रहण से पूर्व मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी
शपथ ग्रहण से पूर्व मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी तस्वीर- साभार सोशल मीडिया
Published on

दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए स्पेशल गेस्ट की एक लिस्ट बनाई गई है। जिसमें कुछ खास लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इन खास लोगों की लिस्ट में सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। इसके साथ ही विदेश से भी कई अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण के लिए भेजा गया न्योता
शपथ ग्रहण के लिए भेजा गया न्योता तस्वीर- साभार सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली जीत के बाद अब नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कुछ स्पेशल गेस्ट भी शामिल हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूर, वंदे भारत और मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी, ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग, सफाई कर्मचारी/सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी, विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर सहित भूटान नरेश, श्रीलंका के राष्ट्रपति, नेपाल, बांग्लादेश और मौरिशस के प्रधानमंत्री शामिल हैं।

इस लिस्ट में अब मालदीव का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से शुभकामनाएं आ रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो और मालदीव के राष्ट्रपति की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी थी।

पीएम शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 8 हजार से भी ज्यादा राजनेताओं और मेहमानों के शामिल होने का अनुमान है। सामारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल के शामिल होने की बात भी कही जा रही है।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु भी होंगे शामिल

इसके साथ ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

बिहार से यह लोग होंगे शामिल

बिहार बीजेपी के बड़े नेता और पार्टी पदाधिकारियों को भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें बिहार बीजेपी प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा और संजय गुप्ता का नाम शामिल है। इसके साथ ही बिहार बीजेपी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, बीजेपी के मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी के सभी जिला अध्यक्ष, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी को इस शपथ समारोह में शामिल किए जाने मांग की है।

शपथ ग्रहण से पूर्व मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिस चौकी और 70 से अधिक घरों को उग्रवादियों ने फूंका
शपथ ग्रहण से पूर्व मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी
दिल्ली में मजदूरों के लिए नहीं है बोर्ड, कैसे होगा मजदूरों का कल्याण?
शपथ ग्रहण से पूर्व मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी
यूपी: कौशांबी में रेप का आरोपी प्रधानाचार्य गिरफ्तार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com