क्या घट रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ?

पीएम मोदी 2019 में चार लाख आठ हजार वोट से जीते थे, जबकि 2014 तीन में लाख इकहत्तर हजार की बढ़त से जीत दर्ज की थी.
क्या घट रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ?
Published on

उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव में देश की दो बड़ी पार्टियों के चेहरे के रूप में राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी हैं। दोनों ने ही लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है, लेकिन मत पाने के मामले में पीएम मोदी राहुल गांधी से पिछड़ गए है। राहुल गांधी ने इस बार वायनाड व रायबरेली दोनों ही सीटों पर 3 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 1,52,700 मतों से मात दी है। बता दें, नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के कारण इस सीट पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई थीं। सुबह मतगणना के वक्त से एक बार ऐसा भी हुआ, जब कांग्रेस के अजय राय कुछ वोटों से पीएम मोदी से आगे भी दिखाई दिए। हालांकि, उसके बाद पीएम मोदी लगातार बढ़त बनाए रहे और जीत हासिल की। इससे पहले 2014 के चुनाव में पीएम मोदी तीन लाख इकहत्तर हजार वोटों से जीते थे। जबकि उन्हें कुल छह लाख बारह हजार वोट मिले थे। वहीं 2019 के चुनाव में पीएम मोदी चार लाख आठ हजार वोट से जीते थे। जबकि उन्हें मिलने वाले कुल वोटों की छह लाख चौहत्तर हजार थी।

वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी 6,08,497 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। सीपीआई की एन्नी राजा 2,68,256 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी प्रत्याशी के सुदर्शन 1,35,947 वोटों लेकर तीसरे स्थान पर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराकर 4.31 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार राहुल गांधी को पिछली बार की तुलना में कम वोट मिले हैं। अगर रायबरेली की बात करें तो राहुल गांधी 5,40,773 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं। बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह 2,43,184 वोटों के साथ दूसरे और बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर प्रसाद यादव महज 16,547 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। रायबरेली सीट पर कुल 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com