एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण की नई व्यवस्था दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र: मायावती

हरियाणा में कोटे के अंदर कोटा लागू करने का फैसला, मायावती भड़कीं, कहा-दलितों को बांटने का षडयंत्र
एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण की नई व्यवस्था दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र: मायावती
Published on

नई दिल्ली: हरियाणा में नवगठित नायब सिंह सैनी की सरकार ने अनुसूचित जाति के आरक्षण में कोटे के अंदर कोटा देने का फैसला लागू कर दिया है। कैबिनेट ने शुक्रवार को राज्य अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि राज्यों को आरक्षण देने के लिए अनुसूचित जातियों के कोटे के अंदर कोटा करने का संवैधानिक अधिकार है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायवती इस फैसले से भड़क उठी हैं। उन्होंने कहा कि दलितों को बांटने का षडयंत्र किया जा रहा है।

सीएम सैनी ने कहा कि हमने आज से ही इस निर्णय को लागू करने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'जबकि अन्य अनुसूचित जातियों का राज्य की सरकारी सेवाओं में राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग में उनकी जनसंख्या के अनुपात की तुलना में पर्याप्त से अधिक प्रतिनिधित्व है।'

नायब कैबिनेट के फैसले पर भड़कीं माया

उधर, अनुसूचित जाति आरक्षण में कोटे के अंदर कोटा बहाल करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को हरियाणा में लागू किए जाने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती भड़क उठीं। उन्होंने हरियाणा सरकार के इस फैसले पर का विरोध किया और कहा कि यह दलितों को बांटने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हरियाणा की नई भाजपा सरकार द्वारा एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने अर्थात आरक्षण कोटे के भीतर कोटा की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र। यह दलित विरोधी ही नहीं बल्कि घोर आरक्षण विरोधी निर्णय है।"

एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण की नई व्यवस्था दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र: मायावती
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एससी उप-वर्गीकरण को तत्काल लागू करने की घोषणा की
एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण की नई व्यवस्था दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र: मायावती
MP के नर्सिंग घोटाले को उजागर करने वाले छात्र नेता को हाईकोर्ट से मिली परीक्षा में बैठने की अनुमति, जनिए पूरा मामला?
एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण की नई व्यवस्था दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र: मायावती
Exclusive Interview: कौन हैं झारखंड की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, कैसा रहा राजनीतिक सफर?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com