नई दिल्ली। 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जो हुआ उसका एक वीडियो फुटेज आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के इस आरोप पर बढ़ते विवाद के बीच जारी किया गया है कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उन पर हमला किया था। स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास के कर्मचारियों के साथ बहस करते देखा जा सकता है। हालांकि, इस वीडियो के जारी हो जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने भी पलटवार किया है।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।
इससे पहले स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि 'स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी'- BJP वाले न करें राजनीति!
दरअसल, 13 मई की सुबह 9:34 बजे दिल्ली के सीएम आवास से पुलिस के पास एक फोन आया। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, 'हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद लोकल पुलिस और एसएचओ ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं। हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से उस समय कोई शिकायत नहीं दी गई।'
इस मामले में घटना के अगले दिन ही 14 मई को संजय सिंह ने प्रेसवार्ता की। संजय ने कबूल किया कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। उन्होंने मीडिया से कहा, '13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की।'
संजय सिंह ने बताया- "इस पूरी घटना को दिल्ली के सीएम ने संज्ञान में लिया है। वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं।" वहीं, मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि स्वाति की जान खतरे में है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को पूरा मामला पता है, इसलिए उन्हें कैमरा के सामने ये ड्रामा बंद कर देना चाहिए। स्वाति के साथ जो भी हुआ उसकी प्लानिंग की गई थी। नवीन ने स्वाति से अपील की कि वे सामने आएं और अपना पक्ष रखें।
आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपों पर सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मुकदमे के मुताबिक जब स्वाति, केजरीवाल से मिलने पहुंचीं तो उनकी जगह पीए बिभव आए। उन्होंने बदसलूकी की, गालियां दीं और मारपीट की। मुकदमे में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने आज को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर एम्स पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल करवाया गया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.