जयपुर। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी का मंगलवार को चौथा सम्भाग स्तरीय सामाजिक न्याय सम्मेलन जोधपुर में आयोजित हुआ। शहर के रावण का चबूतरा मैदान से भीम आर्मी के मुखिया एवं आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सामंतवादी सरकार होने का आरोप लगाया।
आजाद ने कहा, राजस्थान की कांग्रेस सरकार के संरक्षण में दलित, आदिवासी, मुस्लिम, पिछड़ों को प्रताड़ित किया जा रहा है। आजाद ने बहुजन समाज को संगठित करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। उन्होंने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बहुजनों के घर-घर जाएं।
बहुजनों को समझाएं कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने बच्चों की कुर्बानी देकर आपको वोट का अधिकार दिया है। नहीं समझोगे तो अब आपसे यह अधिकार भी छीन लिया जाएगा। जिस दिन वोट का अधिकार छीना गया। संविधान नहीं रहा तो यह ताकतवर लोग आपकी बस्ती में पलट कर भी नहीं देखेंगे। यह वोट की ताकत है कि जो आपके हाथ से पानी नहीं पीता वो वोट के लिए आपके पैर भी धोता है।
देश में संविधान को समाप्त करने का षड्यंत्र चल रहा है। लोकतंत्र को बदल कर राजतंत्र की ओर धकेला जा रहा है। यह बात भी लोगों को समझना होगा।
आजाद ने कहा, वोट दो धारी तलवार है। यह बात बहुजनों को समझना होगा। वोट अपनों को दोगे तो आपका भला होगा। लालच में, धोखे में आकर गलती से भी दुश्मनों को दिया तो फिर आपके लोगों का इलाज होगा। यह हमारा फर्ज है कि हम अपनों के बीच जाकर उन्हें हकीकत से अवगत कराएं। तब ही संविधान, लोकतंत्र और देश बच पाएगा।
सामाजिक न्याय सम्मेलन में चन्द्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि हम अपने लोगों के आंसू पोंछने का काम करेंगे। हम झुकेंगे नहीं। हम रुकेंगे नहीं। हम आगे बढ़ेंगे। हम अपनी ताकत को साबित करेंगे। इससे पूर्व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान में दलित, आदिवासी, मुस्लिम और पिछड़ों को न्याय देने में सरकार विफल रही है।
भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राजस्थान सरकार बहुजनों की प्रताड़ना को नजरअंदाज कर वर्ग विशेष को खुश करने में लगी है। राज्य के विभिन्न जिलों में दबंगों से प्रताड़ित परिवार न्याय के लिए धरना देकर बैठे हैं।
धेनवाल ने कहा कि कार्तिक भील का परिवार हो या नासिर जुनैद का परिवार यह सभी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रताड़ना के शिकार है। दो साल से पुलिस प्रताड़ना झेल रहे पाली जिले के अशोक मेघवाल के परिवार को मुख्यमंत्री के घर में पानी की टंकी पर चढ़ कर न्याय के लिए गुहार लगाना पड़ा।
भीम आर्मी प्रदेश सहसंयोजक आनंदपाल आजाद ने कहा कि अब अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। सभी प्रताड़ित बहुजनों को एक साथ होकर सामन्तवाद के इशारे पर न्याय करने वाले राजनीतिक संगठनों को वोट से मुंह तोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने कहा नासिर-जुनैद के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने पर जाबिर को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में अब मुस्लिम समाज को कांग्रेज का दामन छोड़ने पर विचार करना होगा।
आजाद समाज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर रामलखन मीणा ने कहा कि आने वाले चुनावों में बहुजन वोट की ताकत से बहुजनों पर जुल्म करने वालों को जवाब देंगे।
सामाजिक न्याय सम्मेलन को मोहन लाल बैरवा, अनुशासन समिति अध्यक्ष अमर चन्द हरसोलिया, प्रभारी पश्चिमी राजस्थान जितेंद्र हटवाल, भीम आर्मी के मुकेश सोड़ा, प्रेम मेहरा, जगदीश बारूपाल, आजाद सुनील भाटी सरगरा, राकेश नंदवान, महेंद्र पाल, गुरुदेव पूर्ण प्रकाश, आजाद समाज पार्टी प्रदेश महासचिव (संगठन) मुकेश बैरवा ने भी सम्बोधित किया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.