पीएम मोदी का 'आठ करोड़ नई नौकरियां' देने का दावा, फिर चार सालों में 'राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी' ने एक भी परीक्षा क्यों नहीं आयोजित की?

व्यक्तिगत आयकर संग्रह के कारपोरेट कर संग्रह से अधिक होने को लेकर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि कारपोरेट कर में कटौती से दो लाख करोड़ रुपए अरबपतियों की जेब में चले गए हैं, जबकि मध्यम वर्ग पर भारी कर का बोझ जारी है।
पीएम मोदी का 'आठ करोड़ नई नौकरियां' देने का दावा, फिर चार सालों में 'राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी' ने एक भी परीक्षा क्यों नहीं आयोजित की?
Published on

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा- आरएसएस ने 'शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने' का बीड़ा उठाया है। उन्होंने पूछा कि राष्ट्रीय भर्ती एजंसी (एनआरए) ने पिछले चार वर्षों में एक भी परीक्षा क्यों आयोजित नहीं की है।

खरगे की प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को मुंबई में की गई उस टिप्पणी पर आई है, जिसमें उन्होंने जोर दिया था कि पिछले तीन से चार वर्षों में आठ करोड़ नई नौकरियों के सृजन ने बेरोजगारी के बारे में फर्जी बातें फैलाने वालों को चुप कर दिया है।

खरगे ने 'एक्स' पर कहा, कल आप मुंबई में नौकरियाँ देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे। मैं आपको पुनः याद दिलाना चाहता हूँ कि आपने NRA - National Recruitment Agency की घोषणा करते हुए क्या कहा था। अगस्त 2020 में आपने कहा था - "NRA करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से, यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा। इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा"

हमारे 3 सवाल है -

1) NRA ने पिछले 4 वर्षों से एक भी परीक्षा क्यों नहीं कराई?

2) क्यों NRA को ₹1,517.57 करोड़ का फंड मुहैया कराने के बावजूद, 4 वर्षों में अब तक केवल ₹58 करोड़ ख़र्चा किया गया है?

3) NRA सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए संस्था बनी थी। क्या जानबूझकर NRA को निष्क्रिय रखा गया, ताकि SC, ST, OBC व EWS युवाओं से उनके आरक्षण का हक़ छीना जा सके?

NTA से धाँधली, पेपर लीक व घोटाला कराया गया, और NRA से परीक्षा ही नहीं करवाई गई! शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस करने का और युवाओं के भविष्य को तंग-तबाह करने का बीड़ा BJP-RSS ने उठाया है।"

पीएम मोदी का 'आठ करोड़ नई नौकरियां' देने का दावा, फिर चार सालों में 'राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी' ने एक भी परीक्षा क्यों नहीं आयोजित की?
उत्तर प्रदेश: काला जादू के शक में महिला की हत्या! देश में महिलाएं कैसे बन रहीं अंधविश्वास का शिकार?
पीएम मोदी का 'आठ करोड़ नई नौकरियां' देने का दावा, फिर चार सालों में 'राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी' ने एक भी परीक्षा क्यों नहीं आयोजित की?
MP के राज्य मंत्री पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाने का आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर
पीएम मोदी का 'आठ करोड़ नई नौकरियां' देने का दावा, फिर चार सालों में 'राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी' ने एक भी परीक्षा क्यों नहीं आयोजित की?
MP के 70 हजार अतिथि शिक्षक बेरोजगार! नए सत्र का एक महीना बीता, भर्ती का आदेश नहीं हुआ जारी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com