बिहार/पटना: जदयू नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को एक भव्य 'दलित महाकुंभ' के आयोजन की घोषणा की, जो अगले साल 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी और बिहार भर में दलित समुदायों के उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न पहलों को मान्यता दी जाएगी।
चौधरी, जिन्होंने पहले संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को सफल "भीम संसद" का आयोजन किया था, ने बताया कि आगामी दलित महाकुंभ और भी बड़ा उत्सव होगा।
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "हम बापू सभागार में संविधान दिवस मनाना जारी रखेंगे, लेकिन दलित महाकुंभ एक बड़ा आयोजन होगा, जिसे गांधी मैदान या वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित करने की योजना है।"
इन आयोजनों से पहले चौधरी बिहार भर में यात्रा करने का मन बना रहे हैं, वह दलित समुदाय से जुड़ने और समर्थन जुटाने के लिए उप-मंडल, जिला और मंडल स्तर पर बैठकें करेंगे। यह पहल ऐसे महत्वपूर्ण समय में की गई है, जब राज्य अगले साल विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है, जिससे नियोजित समारोहों में राजनीतिक तार जुड़ रहे हैं।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.