आतिशी मार्लेना को दिल्ली का सीएम बनाने के AAP के फैसले पर आकाश आनंद ने कहा- "केजरीवाल जी का सवर्ण प्रेम जाहिर हो गया"

आम आदमी पार्टी द्वारा आतिशी मार्लेना को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आकाश आनंद और आतिशी मार्लेना
आकाश आनंद और आतिशी मार्लेना
Published on

नई दिल्ली। अपने इस्तीफे से पहले, मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी मार्लेना का नाम अरविन्द केजरीवाल की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों ने आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी. आप के इस कदम का कई लोगों ने स्वागत किया तो कुछ नेताओं ने इसपर आपत्ति भी की।

आम आदमी पार्टी द्वारा आतिशी मार्लेना को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी से श्री अरविंद केजरीवाल जी ने शराब घोटाले की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। साथ ही उनके आदेश पर श्रीमती आतिशी सिंह जी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। ये दिल्ली के दलित समाज के साथ धोखा है। इसे फैसले से एक बार फिर केजरीवाल जी का सवर्ण प्रेम जाहिर हो गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "दिल्ली के दलित समाज को उम्मीद थी कि सीएम उनके समाज से होगा लेकिन केजरीवाल जी को मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अब आतिशी सिंह जी पर भरोसा है पार्टी के दलित विधायकों पर नहीं। आम आदमी पार्टी ने बहुत चालाकी से ‘झाडू’ सिंबल लेकर दिल्ली के दलितों को ठगा है। आगामी चुनाव में दिल्ली के लोग इस ठगी का जवाब देंगे।"

आकाश आनंद पहले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आम आदमी पार्टी के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दिए, उनसे पहले राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी आतिशी मार्लेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अपने सोशल मीडिया हैडल पर स्वाती मालीवाल ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, "दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!"

आकाश आनंद और आतिशी मार्लेना
MP के राजगढ़ में 9 साल के बेटे के सामने पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बीते साल भी हुआ था हमला
आकाश आनंद और आतिशी मार्लेना
"दलित बच्चों को मंदिर के बाहर खेलने से सामंतियों का मंदिर अपवित्र हो गया" — यूपी में दलित बच्चों की पिटाई पर भड़के चंद्रशेखर आजाद
आकाश आनंद और आतिशी मार्लेना
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर क्यों छाया रहा "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस"?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com