महाराष्ट्र: कन्हैया कुमार का भाजपा पर तंज, कहा- 'धर्म बचाने की लड़ाई में नेताओं के बच्चे भी शामिल होंगे ना?'

कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश का नागरिक होने के चलते लोकतंत्र को बचाना, संविधान को बचाना हमारा धर्म है।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
Published on

नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश का नागरिक होने के चलते लोकतंत्र को बचाना, संविधान को बचाना हमारा धर्म है। अगर यह धर्म युद्ध है और धर्म को बचाने का सवाल है, जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण दे, उससे आप सवाल पूछिए कि धर्म बचाने की इस लड़ाई में आपका बेटा-बेटी भी हमारे साथ चलेगा ना? ऐसा तो नहीं होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी है और ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज में पढ़ाई की जिम्मेदारी आपके बच्चों की है। अगर धर्म बचाना है तो सब मिलकर के बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा ना कि हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी।

डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा ऑर्गेनाइज, एजुकेट, एजिटेट संगठित हो, शिक्षित हो, संघर्ष करो हमने आपका नमक खाया है। आपके टैक्स के पैसे से हमने पढ़ाई की है। आंख खोल करके हमने पीएचडी की है। अब हमको यह सियासत समझ में आती है, खेल समझ में आता है।

अब हमें समझ में आने लगा है कि इस देश के अंदर चल क्या रहा है? बहुत आसानी से हमारी भावनाओं को भड़का के, हमारी भावनाओं का गलत इस्तेमाल करके हमसे हमारा हक और अधिकार छीना जाता है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कांटे की टक्कर है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
योगी सरकार सभी मोर्चे पर फेल, छात्रों के आंदोलन को मेरा पूर्ण समर्थन: अखिलेश यादव
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
मुस्लिम समुदाय की प्रजनन दर के गलत आंकड़े सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
UP: नाबालिग नौकरानी को पीटा, बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, मुकदमा दर्ज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com